भाई बहन पर सुंदर स्टेटस। Bhai Behan Status in Hindi
Bhai Behan Shayari status in Hindi, sister attitude status in Hindi, Bhai Behan WhatsApp status download, Bhai Behan sad Shayari, Bhai Behan Shayari image download.
भाई-बहन के रिश्ते का इस दुनिया मे कोई जवाब नहीं है। ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है जो जन्म से लेकर जीवन के आखरी सांस तक साथ रहता है। एक बहन ही होती है जो जिंदगीभर भाई की खुशी के लिए भगवान से दुवा मांगती रहती है। आज हम इस पोस्ट मे ऐसे ही बेहतरीन भाई और बहन के प्यार पर स्टेटस लाये है आशा करते है आपको बेहद पसंद आएगे।

भाई बहन के लिए फरिश्ता है, भाई-बहन क्या प्यार दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है।
मेरे भाई से सभी डरते है, जब साथ होता है भाई तो लोग अपनी आंखे नीचे करते है।
मै पढ़ना पसंद करती हूँ और मेरा भाई मुझे से लड़ना पसंद करता है।
मेरा भाई मेरी आन, बान और शान है, मेरे भाई से ही मेरी पहचान है।
चोट लगे बहना को तो दर्द भाई को होता है, और बहना की डोली विदा होते समय सबसे जादा भाई रोता है।
अधिक पढे:
गर्ल एट्टीट्यूड स्टेटस दो लाइन
30+ दर्द भरे स्टेट्स दो लाइन हिंदी मे
क्यूट अँड स्टायलिश बॉय स्टेटस।
टॉप 40+ गर्ल एट्टीट्यूड स्टेटस

भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत अपनी बहन का प्यार होता है, जो एक भाई के लिए उसका सारा संसार होता है।
किसी को दौलत चाहिए तो किसी को शौहरत चाहिए, और मुझे सिर्फ मेरी बहना का प्यार चाहिए।
कोई पैसा मांगता है, तो कोई इज्जत मांगता है और एक मेरी बहना है उसे सिर्फ मेरा प्यार चाहिए।
जैसे मंदिर मे भगवान का होना जरूरी है वैसी ही घर मे एक भाई का होना जरूरी है।
बहन और भाई के प्यार को आम न समझना, कसम है तुम्हें खुदा की इस रिश्ते को कभी बदनाम न करना।
Bhai Behan Status in Hindi

मेरी बहना हमारे घर की परी है, उसकी खुशी के लिए सारी दुनिया गिरवी है।
प्रेमी के लिए दिल दिया जाता है और बहना के लिए जान दी जाती है।
चाँद तारोंका सबका कहना है, एक हजारों मे मेरी बहना है, बस रिश्ता भाई-बहन का उम्र भर निभाना है।
फूलों का महकना कभी कम न हो, चाँद तारों का चमकना कभी कम न हो बस यही दुवा है रबसे मेरे भाई का प्यार मेरे लिए कभी कम न हो।

एक बहना का अपने भैया के लिए प्यार तो देखो, जब तक थी अकेली, तब तक भगवान से भैया मांगा करती थी, और आज जब मै बड़ा हो गया हूँ तो भगवान से मै हमेशा खुश रहू यही सौगात मांगा करीत है।
बात बात पर चिढ़ाने वाला भाई है मेरा, बात बात पर परेशान करने वाला भाई है मेरा, मुझे छेड़ने का मौका ढूंढने वाला भाई है मेरा, और खुद से भी ज्यादा मेरा ख्याल रखनेवाला भाई है मेरा।
बहन तो माँ समान होती है, जब माँ घर पर नहीं होती है तो छोटे भाई का ख्याल बहन ही रखती है।
आज भी मुझे वो बचपन के दिन याद है, जब मै छोटा था तो मेरी बहना मेरी उंगली पकड़कर मुझे चलना सिखाती थी।