[TOP 44+] दोस्त की मौत पर शायरी, Dost Ki Maut Par Shayari 2025

दोस्त की मौत पर शायरी और दोस्त की मौत पर स्टेटस चाहिए तो नीचे दिये गए इस पोस्टसे बढ़िया शायरी आपको कही और नहीं मिलेगी। आपको ये कोट्स आपकें दिल को छू जाएंगे।

“ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा बिन तेरे जिंदगी अधूरी है”, ये गाना तो आपने जरूर सुना होगा सच मे जब अपना जिगरी दोस्त हमे छोड़कर इस दुनिया से दूर चला जाता है तो बहुत बुरा हाल होता है हमारा, ऐसा लगता है जैसे हमारी दुनिया से हमारा चाँद हमेशा के लिए गायब हो गया हो।

जिस दोस्त के साथ हम अपने जीवन के सुख और दुख के लम्हे शेअर करते है, जिसके साथ एक ही थाली मे खाना खाते है, जीवन का हर एक अच्छा बुरा किस्सा सिर्फ उसे सुनाते है ऐसा कोई करीबी दोस्त इस दुनिया से चला जाए तो ऐसा लगता है जैसे हमारा सबकुछ लूट गया हो। ऐसा लगता है जैसे हमारी दुनिया उजड गई है।

दोस्तो हमे पता है आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा, आप भी अपने दोस्त के जाने के गम डूब गए है आप भी इस समय दुख का सामना कर रहे है। उम्मीद है की इस पोस्ट मे दी गई शायरी आपके दिल को सुकून देगी।

दोस्त की मौत पर शायरी

आसमान मे हजारों तारे है पर चाँद जैसा
कोई नहीं जिंदगी मे हजारों दोस्त है पर
तेरे जैसा कोई नहीं। मिस यू दोस्त।

मेरे दोस्त तेरी याद मुझे हर वक्त आती
है जब भी जाता हूँ किसी महफिल मे तो
तेरी कमी महसूस होती है।
miss you my friend.

सोचा न था कि तू मुझे छोड़कर कही दूर
चला जाएगा मतलब की दुनिया मे मुझे
अकेला छोड़कर चला जाएगा। तेरी याद बहुत
आती है मेरे दोस्त।

फूलों की खुशबू था तू, सूरज की रोशनी
था तू, अपने घर की शान था तू, छोटे
बड़ों का प्यारा था तू और अपने दोस्तों के
दिल की धड़कन था तू।
miss you my friend.

जिंदगीभर साथ देने की कसम खाई थी तूने,
दोस्ती निभाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी थी
तुमने, दोस्त ऐसा एक भी दिन नहीं गया
जिस दिन तुझे याद नहीं किया हमने।
miss you my friend.

Leave a Comment