परिवार पर सबसे बेहतरीन शायरी, स्टेटस। Happy Family Shayari, Status in Hindi
Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi, परिवार ही हमारा सबकुछ होता है, आज कल के लोग बाहरी दुनिया के आकर्षण से अपनों को दूर करते है। अपनों को भूल जाते है। लेकिन उन्हे पता नहीं की एक दिन हमे अपनों की ही जरूरत पड़ने वाली है। बाहरी दुनिया का आकर्षण तो कुछ समय के लिए होता है। पराए लोग तो सिर्फ सुख मे साथ देते है लेकिन हमारा परिवार, हमारा घर हमारे बुरे वक्त मे भी हमारा साथ देता है। पैसों से तुम इस दुनिया मे सबकुछ खरीद सकते हो पर सच्चा प्यार जो अपनों से मिलता है जो अपने परिवार से मिलता है वो कभी नहीं मिल पाता है।
Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi

दुनिया मे ऐसी कोई अदालत नहीं है, जहाँ तुम्हारे गुनाहों को माफ किया जाता है, लेकिन दुनिया मे सिर्फ एक ऐसी अदालत है, जहाँ तुम्हारे सारे गुनाहों को माफ किया जाता है, वो है माँ का प्यार।
बेटा घर से दूर जाने के बाद माँ बाप की जान तड़पती है, लेकिन बेटे को घर की कीमत घर से दूर जाने के बाद पता चलती है।
परिवार से बड़ी कोई दौलत नहीं, माँ की ममता से बड़ी कोई दुनिया नहीं, पिता से बड़ा कोई मार्गदर्शक नहीं, भाई से अच्छा कोई मित्र नहीं, बहन से बड़ा कोई बंधन नहीं, इसलिए परिवार से बढ़ा कोई धर्म नहीं।
Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi
Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi

ना कोई सोना चाहिए, ना कोई चाँदी चाहिए, ना कोई आसान राह चाहिए, भगवान से सिर्फ यही प्रार्थना है, हर पल अपनों के चेहरे पर मुस्कुराहट चाहिए।
लोग सच कहते है की प्यार अंधा होता है, क्योंकि हमारी माँ ने हमारा चेहरा देखे बिना ही हमसे प्यार करना शुरू कर दिया था।
किसी का साथ काफी है चलने के लिए, कंधो पर सिर्फ हाथ काफी है आत्मविश्वास के लिए, दूर हो या करीब कोई फर्क नहीं पड़ता, सच्चे नातों का सिर्फ एहसास काफी है ज़िंदगी भर के लिए।
Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi

सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से, लेकिन मेरे लिए यह सोचना ही बहुत डरावना है कि मै कब दूर परिवार से।
सच्चे प्यार और सच्चे रिश्तों मे ही छुपा है जीवन का सार, जीवन भर की पूँजी है, सिर्फ एक सुखी परिवार।
मेरा परिवार मेरा घर मेरे लिए जन्नत है, इससे ही मेरी पहचान, मेरी कीमत है।
परिवार पर शायरी, स्टेटस हिंदी मे

जीत लो सारी दुनिया फिर भी हार जाओगे, जीत लो अपने माँ बाप का प्यार और दिल, ज़िंदगी के हर मोड पर कामयाब हो जाओगे।
घर एक मंदिर है, इसमे रहनेवाले माँ बाप जैसे भगवान की रोज पुजा करे।
अपने तो अपने तो होते है, बाकी सब पराए और सिर्फ सपने होते है।
Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi

जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है, और जब कोई नया धोका देता है तो परिवार याद आता है।
जब तेरे साथ हु तो सिर्फ तेरा हूँ, और जब मै अपने परिवार के साथ हु तो मै सबका हूँ।
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियों को छाँव देता है, और एक परिवार तो है जो घर के लोगों को आधार देता है।
बड़े कीमती है ये खून के रिश्ते इनको तू बर्बाद ना कर, मेरे नाम का हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई, लेकिन मंदिर जैसे घर मे दीवार ना कर।
सिर्फ सुख मे तो पराए भी साथ देते है, लेकिन दुख मे जो काम आते है, वही अपने होते है।
और अधिक जानने के लिए आप हमारा यह विडियो भी देख सकते है:
अन्य पढे:
बेहतरीन शादी की सालगिरह शुभकामनाएं
Note: अगर आपको Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi पसंद आती है तो Happy & Sweet Family Shayari, Status in Hindi Whatsapp और Facebook पर जरूर Share कीजिए।
जब वो कहती है खाना खा ले वरना मैं भी नहीं खाऊँगी,
तब खाना छोड़ कर उसे जोर से Hug करने को दिल करता है !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे ! family status hindi
Very Nice