हनुमान जी के दमदार Status, कोट्स 2019। Hanuman Status, Quotes 2019
Hanuman Status in Hindi, हनुमान Status, कोट्स 2019 in Hindi।
हनुमान जी भगवान श्री राम के प्रति उनकी अतुलनीय भक्ति के लिए जाने जाते है। श्री राम के सबसे अधिक प्रिय भक्त हनुमान जी ही थे। हनुमान जी सबसे अधिक बलशाली थे, और उनका शरीर वज्र के समान था, इसीकारण उन्हें बजरंगबली कहा जाता है। उनके शौर्य की और शक्ति की महिमा सारे संसार में फैली हुई है। हमारे हिंदू संस्कृति में हनुमान जी को कई सारे नामो से जाना जाता है, जैसे की अंजनि सुत, संकटमोचन, बजरंगबली, केसरीनंदन, पवन पुत्र, महावीर और कपीश आदि। हनुमान जी के पराक्रम की कई सारी गाथाएं प्रसिद्ध हैं। # हनुमान Status
रामायण में हनुमान जी ने सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। माता सीता का पता लगाने का महत्वपूर्ण काम हनुमान जी ने ही किया है, और रावण की लंका जलाने का काम भी हनुमान जी ने ही क्या है। इस धरती पर उनके कार्य से और शौर्य से कोई भी प्राणी अनजान नहीं है। उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा बुराई का संहार किया है। हनुमान जी का जन्मदिन “हनुमान जयंती” के रूप में बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्मदिन शुभ दिन माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन उनके प्यारे भजन गाकर, और बहुत ही श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा पढ़कर मनाया जाता है।
Hanuman Status

हमने सीखा नहीं पिछे हटना, हमने सीखा नहीं पीठ दिखाना, हम तो बजरंगबली के भक्त है, सिर्फ जानते है सीना तानकर चलना। # Hanuman Status
जो लोग समय को बदलने की ताकत रखते है, और तूफान को रोखने का साहस करते है, वो लोग बजरंगबली के भकत कहलाते है।
जंगल के सभी प्राणी शेर के खिलाफ हो जाए, फिर भी वो शेर का कुछ बिघाड़ नहीं सकते। दुनिया की सारी ताकत एक होजाए फिर भी बजरंगबली के भक्तों का कुछ बिघाड नहीं सकते। # हनुमान Status
हनुमान Status, कोट्स 2019। Hanuman Status, Quotes 2019 in Hindi
कहते है अक्सर लोग मुझे की घमंडी हूँ मैं, पर घमंड पैसों का नही हनुमान जी का भक्त होने का है।
क्या फ़िक्र तुझे क्यों आँख से दरिया बहता है, अरे तू तो हनुमान जी का लाडला है, क्यु इस दुनिया से डरता है।
गदा तो सबके हात मे थी, ताकत तो सबके बाजूओ मे थी, पर रावण की लंका जलाने की क्षमता सिर्फ बजरंगबली में थी। # Hanuman Status
भाग्य के भरोसे नहीं, खुद के दमपर हम अपना भविष्य चलाते है। # हनुमान Status
वीर तो हजार पैदा हुए, पर बजरंगबली जैसा ताकतवर एक भी न था, राम भक्त तो हजार हुए पर बजरंगबली जैसा भक्त एक भी न था।
अगर करोगे बजरंगबली की भक्ति तो बन जाओगे बड़ी हस्ती। # हनुमान Status
नहीं कमजोर होते हम, चाहे कितने भी आजाए गम, सिनेमे जिगर रखते है, बजरंगबली के भक्त है हम। # Hanuman Status
हमारे स्टेट्स में बजरंगबली का जोर है, तभी तो चारों तरफ जय बजरंगबली नाम का शोर है।
जिनके सीनेमें है सीता राम, जिनके चरणों में है सारे धाम, वही है पवन पुत्र जय हनुमान, बोलो जय बजरंग बली की जय। # हनुमान Status
ये संसार चलेना श्री राम के बिना, भक्ति मिलेना हनुमान के बिना और वफ़ा मिलेना बजरंगबली के भक्तों बिना।
ले बजरंगबली का नाम, होंगे सफल तेरे सारे काम! # Hanuman Status
जो सिनेमे तुम बसे नहीं, ख़त्म मेरा अस्तित्व वही। बोलो बजरंगबली की जय।
इस संसार को बनाने वाले श्री राम थे, माता सीता को अपनाने वाले श्री राम थे, रावण का वध करने वाले श्री राम थे, और राम की भक्ति में अपना सारा जीवन व्यतीत करने वाले मेरे बजरंगबली थे।
सूरज को जिसने मुख में छुपा लिया, रावण की लंका को जिसने जला दिया, माता सीता का जिसने पता किया, वो पवन पुत्र हनुमान कहलाया। # Hanuman Status
अन्य पढ़े: जय श्री राम के 40 दमदार स्टेटस 2019
Note: If you like Hanuman Status in Hindi, हनुमान Status in Hindi, please share Hanuman Status in Hindi, हनुमान Status in Hindi, on WhatsApp and Facebook.