heart touching birthday wishes for brother in hindi: अगर आप अपने भाई को भाई के जन्मदिन पर दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम heart touching birthday wishes for brother in hindi में लेकर आए हैं, उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
Heart Touching Birthday Wishes For Brother in Hindi

भाई तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर दुनिया कि सारी खुशीयाँ मिले, जहां भी तू जाए सफलता तुम्हारे कदम चूमे, बस एक दुआ है मेरी रबसे कि मेरे भैया के जीवन मे कभी गम न आये। 🎂💥जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।🎂🍰
मेरी आज कि दुआ मेरे भाई के लिए, मेरा भाई कभी उदास न हो हमेशा मुस्कुराए, और उसे कभी मजबूर होना पड़े ऐसा दिन कभी उसके ज़िंदगी मे ना आए। हॅप्पी बर्थड़े ब्रदर।
बिता हर एक लम्हा संग तेरे जब भी याद आता है, कभी खिल उठता है चेहरा मेरा तो कभी मन मेरा मुस्कुराता है। जब जब भाई तू साथ होता है तो दुनिया का हर प्यारा लम्हा मेरे साथ होता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
मैने ईश्वर को देखा तो नहीं पर मेरे भाई के रूप मे मैंने अपने ईश्वर को जरूर देखा है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
बगीचे मे हजारो फूल है पर गुलाब जैसा फूल नहीं इस दुनिया मे भाई जैसे हजारो लोग है पर मेरे भाई जैसा प्यारा कोई नहीं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
भाई तू इतनी छोटी सी उम्र में कैसे अपनी जिम्मेदारियां संभालता है, खुद कि खुशियों को दांव पर लगाकर कैसे तू अपना रिश्ता निभाता है। मुझे गर्व है कि मुझे तेरे जैसा प्यारा भाई मिला। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
सजती रहे खुशियों कि महफिल हर खुशी सुहानी रहे, आप जिंदगी मे इतने खुश रहे कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे।
भाई जिंदगी में तुम हमेशा साथ रहो, कभी फासले का एहसास न हो, मैं तुम्हारे जन्मदिन पर भगवान से यही दुआ करता हूं कि तुम्हें जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी न हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
होंगे तुम्हारे पास जानु बाबू पर मेरे पास मेरा भाई है जो तुम्हारे जानु बाबू से कई बढ़कर है। happy birthday brother
दिये के साथ ज्वाला है, अंधकार के साथ प्रकाश है, चंद्रमा के साथ चांदनी है और मेरे साथ मेरे प्यारे भाई है। भाई तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर दुनिया कि ढेर सारी शुभकामनाएँ।

मेरी जिंदगी का हर लम्हा यादगार बनाने वाले, मेरे जिंदगी के हर मोड पर मेरा साथ देनेवाले ईश्वर के समान मेरे भाई को जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाएँ।
जीवन मे आनंद बना रहे सदा, कभी जिंदगी मे गम न आए, मेरी ओर से मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन कि हजारो शुभकामनायें।
मेरे हिस्से कि सारी खुशियाँ भाई तुझे मिले, और तेरे हिस्से के सारे गम मुझे मिले, भाई के जन्मदिन पर करते है ईश्वर से प्रार्थना मेरे भाई के जीवन मे सदा खुशियाँ बनी रहे। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
जीवन में मेरा सबसे अच्छा दोस्त बनने के लिए धन्यवाद भाई। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
भाई, वो भगवान हो तूम जिसकी हम पुजा करते है, आज तुम्हारे जन्मदिन पर भाई हम तुमको बधाई देते है। happy birthday brother
चमकता रहे सदा जीवन तुम्हारा, कभी आयें न जिंदगी मे गमों का अंधेरा, मुबारक हो भाई तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
मेरा भाई हजारों मे एक है जैसे चाँद होता है सितारों के बीच मे। happy birthday brother
जिस तरह भगवान का मंदिर मे होना जरूरी है उसी तरह भाई का जीवन मे होना जरूरी है। happy birthday brother
इतनी सी दुआ मेरी कबुल हो जाए, मेरे भाई को खुशियों का संसार मिल जाए। जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई।
जिस प्रकार फूलों की सुगंध इस संसार को महकाती है, उसी प्रकार भाई का प्रेम जीवन में सुखों की वर्षा करता है। happy birthday brother

मेरे जीवन में सबसे अच्छे भाई होने के लिए धन्यवाद भाई। मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
जन्मदिन मुबारक हो भाई, आपका आने वाला साल आपके लिए समृद्धि, धन, अच्छा स्वास्थ्य, प्रेम और सफलता लेकर आए।
गगन मे इतने हो तारे की आसमान दिखाई न दे, भाई आपकी जिंदगी मे इतनी हो खुशियाँ कि गम दिखाई न दे। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
पूरे शहर मे एक ही है जो तबाही मचा रहा है, और पार्टी मे कोई कसर नही छोड़ेंगे क्यूंकी बर्थड़े जो मेरे भाई का आ रहा है। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
रिश्ता हमारा जैसे कि फूलों से जुड़ी हो खुशबू, रिश्ता हमारा जैसे कि डोरी से जुड़ी हो पतंग। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
भाई है तू मेरा और भाई से भी बढ़कर मेरी जान है तू। happy birthday brother
चाँद तारोंसे आसमान चमकता है, फूलों कि खुशबू से संसार महकता है और जिंदगी मे एक भाई के होनेसे सारा जीवन खुशियों से भर जाता है। happy birthday brother
हर कदम तुम्हें सफलता मिले, हर सफलता पर तुम्हारा नाम रहे, किसी भी संकट मे तू कभी न झुके, ईश्वर कि कृपा तूमपर हमेशा बनी रहे। happy birthday brother
आसमान मे हजारो सितारे है पर चाँद जैसा कोई नहीं, इस धरती पर हजारो चेहरे है पर मेरे भाई जैसा प्यारा कोई नहीं। happy birthday brother
heart touching birthday wishes for brother in hindi इसे पढ़कर आप अपने भाई के जन्मदिन पर इन शुभकामनाओं के जरिए अपना प्यार जरूर बांटें।