सुंदर विचारों, जीवन पर सुंदर विचारों: विचार सुंदर होते है पर उन विचारों का अपने जीवन मे बहुत ही कम लोग उपयोग करते है। बहुत ही कम लोग अच्छे सुंदर विचारों से अपने जीवन मे प्रेरणा लेते है, अपने जीवन मे उतार लेते है। सुंदर विचार मन को शांति देते है अच्छा क्या है बुरा क्या है यह समझाते है।
जीवन पर सुंदर विचारों नई सीख देते है। समाज मे हम दूसरों के प्रति कैसा बर्ताव करना चाहिए यह सीखते है। सुंदर विचार हमे अपने जीवन मे सुख मे कैसा व्यवहार करना चाहिए और दुख मे कैसा व्यवहार करना चाहिए यह भी सीखाते है। सुंदर विचारों हमे उस सुख का अनुभव कराते है जो हमारे पास है। सुंदर विचारों हमे अपनोंसे प्रेम करना सीखते है।
दोस्तों यदि आप भी इंटरनेट पर जीवन पर सुंदर विचारों को खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। यहा पर आपको मन को शांति देनेवाले विचार मिलेंगे जिसे पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।
जीवन की सच्चाई बतानेवाले जीवन पर सुंदर विचारों,

बुद्धिमान लोग अपने शत्रु से कुछ न कुछ सीखते
रहते हैं बल्कि मूर्ख लोग जिंदगी भर अपने मित्रोंसे
ही स्पर्धा करते रहते हैं, उन्हे अपना शत्रु मान बैठते हैं।
अगर जिंदगी कुछ अच्छा देना चाहती है तो उसकी
शुरुआत हमेशा कठिनाइयों से होती है और अगर
जिंदगी इससे भी ज्यादा बढ़िया देना चाहती है तो
उसकी शुरुआत असंभव से होती है।
यदि रिश्ते संभालने है तो कभी-कभी गलतियों को
भी माफ करना पड़ता है।
ताकद और पैसा मेहनत का फल है परंतु इंसानियत
जिंदगी का असली मोल है।
जब जिंदगी में संकट आता है तो हमेशा अपने साथ
नए अवसर को भी लाता है क्योंकि संकट कभी अकेला
सफर नहीं करता वह अपने साथ अवसर भी लाता है,
बस हमें संकट पर विजय प्राप्त कर लेनी है।

हमें खुद की जिंदगी भर कभी नाराज नहीं होना चाहिए
क्या पता हमारी जिंदगी किसी और का ख्वाब हो।
हमें जिंदगी को इतना भी सस्ता नहीं बनाना चाहिए
क्यूंकी हर कोई आए और हमारे जिंदगी से खेलकर
चला जाए।
तारीफ उन्हीं की करनी चाहिए जो तारीफ करने के
काबिल होते है और मदद भी उनकी करनी चाहिए
जो मदद करने के लायक होते है।
कुछ लोग सपनों के लिए जीते हैं और कुछ लोग
अपनों के लिए जीते हैं बस हमें फर्क समझना है
और लोगों को पहचानना है।
लोग हमें तब पसंद करना पसंद करते हैं
जब उन्हें हमारी जरूरत होती है।
अन्य पढे: उच्च विचार इन हिंदी मन फ्रेश कर देंगे।
सृष्टि कहती है तू सोने से पहले सबको माफ कर दें
और जब तू नींद से उठेगा तो मैं तुम्हें माफ कर देता हूं।
जो लोग हमारी इज्जत नहीं करते उनके साथ रहना
मूर्खों का काम है, इससे अच्छा है कि अकेले रहना।
जिंदगी एक ऐसी किताब है जिसे हम जिंदगी भर
पढ़ते हैं फिर भी किताब पूरी नहीं होती है।
जिंदगी जीने के दो रास्ते हैं पहला जो हमें पसंद है
उसे हासिल करने की कोशिश में लगे रहना और
दूसरा जो हमारे पास है उसे जान से भी
ज्यादा मोहब्बत करना।
यह एक सच्चाई है, अच्छे लोगों की जिंदगी में
हमेशा बुरे लोग ही आते हैं।
जब लोगों को आपके अंदर की अच्छाई पसंद
नहीं होती तब लोग तुम्हारे बारे में दूसरों के
सामने बुरा बोलना पसंद करते हैं।
जो हमारे हक का है उसे पाने के लिए हमें
जरूर मेहनत करनी चाहिए लेकिन जो हमारे
हक का नहीं है उसे जिंदगी में कभी स्वीकार
नहीं करना चाहिए।
जो लोग बुद्धिमान होने के साथ-साथ अहंकारी होते हैं
उनका ज्ञान विष की तरह होता है और जो लोग
बुद्धिमान होकर भी विनम्र होते हैं उनका ज्ञान अमृत
की तरह होता है।
बढ़ती उम्र नहीं बल्कि बढ़ती इच्छाएं इंसान
को जल्दी थका देती है।
एक पल में कभी जिंदगी नहीं बदलती पर
एक पल सोच समझ कर लिया गया निर्णय
जिंदगी बदलने की क्षमता रखता है।
कभी कभी हार जाना अच्छा है पर हिम्मत
हारना अच्छा नहीं है, क्योंकि हर कोई हीरा
होता है पर जो हथौड़ी की मार सहन कर
लेता है वही हीरा चमकता है।
हमारा अच्छा वक्त दुनिया को हमारी औकात
बताता है और हमारा बुरा वक्त हमें यह
दुनिया क्या है यह बताता है।
हमे हमारी छोटीसी जिंदगी उन्ही लोगों के
लिए खर्च करनी चाहिए जो लोग हमारा
महत्व समझते हैं।
यदि हमारी नजर इमानदार है तो नजरों से
दिखने वाली हर एक चीज हमे सुंदर दिखने लगती है।
हमे आशा है की आपको इस पोस्ट मे दिये गए जीवन पर सुंदर विचारों जरूर पसंद आएंगे। दूसरों के जीवन मे भी इन विचारों से मिली हुई प्रेरणा का प्रसार करे इसलिए यह विचार अपने दोस्तों के साथ जरूर शेअर करे।