[TOP 60+] सामाजिक स्टेटस इन हिंदी 2025 {Heart touching}

सामाजिक स्टेटस को खोज रहे हो ताकि सोशल मिडिया पर शेअर कर सके, समाज के प्रति अपना प्रेम, अपने विचार व्यक्त कर सके। आप इन सामाजिक स्टेटस इन हिंदी को अपनी निजी डायरी मे लिख सकते है ताकि भविष्य मे भी आप इन अच्छे विचारों कि मदद अपने जीवन मे ले सकते है और इन सामाजिक मोटिवेशन, सामाजिक शायरी, सामाजिक सुविचार स्टेटस से दूसरों को भी प्रेरित कर सकते है।

आजकल हर कोई सिर्फ खुद के बारे मे सोचता है, अपने निजी स्वार्थ के बारे मे सोचता है पर आपको ऐसा एक भी इंसान इस कलियुग मे नहीं मिलेगा जो समाज के लिए चिंतित होता हो, जो समाज के विकास के लिए तड़प उठता हो।

आज पूरे समाज मे स्वार्थी लोग मिलते है जो सिर्फ खुद के लिए जीना जानते है, पर कोई भी व्यक्ति समाज के प्रति अपने कर्तव्य को जानने की कोशिश नहीं करता है। हर कोई अपने अंदर के राक्षस को जगाए बैठा है, हर कोई पैसों के लिए, अपनी हवस के लिए, अपने मतलब के लिए दूसरों को लूट रहा है, रिश्तों को निगल रहा है, इस धरती माँ को लूट रहा है।

बेहतरीन सामाजिक स्टेटस इन हिंदी

सामाजिक स्टेटस इन हिंदी

कुछ इस तरह नगर को सजाते है लोग, झोपड़ों को
हटाकर झूठी शान का जश्न मनाते है लोग।

कोई पैसों के पीछे पागल है तो कोई कुर्सी के
पीछे पागल है असली नायक तो वही है जो सिर्फ
समाज के विकास के लिए पागल है।

जिन्होंने अपने जीवन में कभी चोरी नहीं की सिर्फ
उन्हें ही दूसरों को चोर कहने का अधिकार है।

किसी के हिस्से मे सोना मिला तो किसी के हिस्से
मे जायदाद मिली, मै तो घर का छोटा बेटा हूँ मेरे
हिस्से मे सिर्फ माँ मिली।

जो मंजिल को पाने की चाहत रखते है वो रास्ते के
काटों को भी फूल बना देते है।

जब तक एक दूसरे की मदद करते रहेंगे तबतक
दुनिया की कोई भी व्यक्ति या समाज हमे नीचे
नहीं गिरा सकती है।

यदि आप परिस्थितियों को हैंडल करना अच्छी तरह
जानते है तो जहर उगलनेवाले लोग भी आपका कुछ
बिगाड़ नहीं सकते है।

ईश्वर की खोज मे निकले हो तो कोई भूखा, प्यासा,
लंगड़ा, असहाय और बूढ़ा व्यक्ति या जानवर दिखाई दे
तो थोड़ा रुक जाना शायद उनमेसे कोई तुम्हें ईश्वर का
रास्ता बता दे।

जीवन मे इस तरह व्यवहार करना कि तुम्हें फंसाने
वाला एक दिन खुद शर्मिंदा हो जाए।

सपने ऐसे देखो कि तुम्हारे पंख मजबूत हो जाएं,
दोस्ती ऐसी करो कि दुनिया तुम्हारी हो जाएं, एक
अच्छा इंसान ऐसा बनो कि हर कोई तुम्हें अपनाए।

आजकल लोगों कि इंसानियत सिर्फ फोटो मे दिखती
है।

जब आसपास कैमरा होता है तो हर कोई गरीबों का
दीवाना होता है।

आज समाज मे डिग्रीवाले लोगों की संख्या अधिक है
सिर्फ पढे लिखे लोगों की कमी है।

बिना इंसानियत के बड़ी से बड़ी डिग्री भी बेकार है।

किसी के हालत और मजबूरी का फायदा वही लोग
उठाते है, जो अपने घर मे माँ, बाप, बहन और
भाई की इज्जत कम करते है।

एक सेकंड चुभनेवाली सुई जिंदगीभर याद रहती है
मगर जिंदगीभर सबको जोडनेवाला धागा किसिकों
याद नहीं रहता है।

जिंदगी मे जो कुछ होता है वह सबकुछ अच्छे के
लिए होता है कभी खुद के लिए तो कभी दूसरों के
लिए।

situation को कुछ इस तरह हैंडल करना
सीखो कि खुशियाँ आपके पीछे चली आए।

जिंदगी मे बेशक अमीर बनो मगर किसीको भिकारी
बनाकर नहीं।

अगर दुनिया को फसाओगे तो खुद फंस जावोगे, अगर
माँ बाप को फसाओगे तो जिंदगी से उठ जाओगे।

पेड़ की तरह आसमान छूओ पर जीवन देनेवाली मिट्टी
को भूलना नहीं।

क्या यही न्याय है, बेटी के हाथ मे घर की इज्जत
होती है और बेटे के हिस्से मे घर की जायदाद होती है।

जो हमारे लिए हम उनके लिए।

ज़िम्मेदारी, कर्जा और एहसान इन तीनों को कभी
नहीं भूलना चाहिए।

खुद को इतना सफल बनाओ कि जिसने भी तुम्हें
ignore किया है वह आपसे मिलने के लिए
तरस जाए।

किसीके चेहरेपर कभी न जाए क्यूंकी इंसान एक बंद
किताब की तरह होता है बाहर से किताब की पोस्टर
कुछ अलग होती है और अंदर लफ्ज कुछ अलग होते
है।

कुछ मिले या ना मिले सबकुछ नसीब का खेल है
लेकिन प्रयास कुछ इस तरह करे कि ईश्वर भी तुम्हें
देनेपर मुझपर हो जाए।

कुछ किए बिना जिंदगी मे सबकुछ मिल जाए तो
जीने का मजा ही नष्ट हो जाएगा इसलिए जो कुछ है
उसमे खुश रहना चाहिए।

सामाजिक स्टेटस इन हिंदी की सहायता से ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच यह सामाजिक शायरी और सामाजिक सुविचार स्टेटस फैलाए ताकि लोग अपनी ज़िम्मेदारी और लक्ष्य को अच्छे से समझे।

Leave a Comment