40 लेटेस्ट स्वच्छता पर नारे। Slogans on Cleanliness in Hindi
हमारे भारत देश मे गंदगी को दूर हटाने के लिए Slogans on Cleanliness in Hindi, स्वच्छता पर नारों का अधिक से अधिक प्रचार होना जरूरी है और हर नागरिक को स्वच्छता का महत्व जान लेना बहुत जरूरी है।
स्वच्छता हमारे जीवन और समाज का महत्वपूर्ण अंग है। स्वच्छ और सुंदर समाज मे ही हमारे मन और बुद्धि का विकास होता है। इस चलती फिरती भीड़ मे हर कोई अपनी मंजिल को पाना चाहता है लेकिन हम सब यह भूल जाते है, की आस पास के पर्यावरण को भी हमे साफ-सूथरा रखना है।
आस पास गंदगी न करना और हमारे परिसर को साफ सुंदर रखना हमारा कर्तव्य है। भारत सरकार के स्वच्छता अभियान मे हम सबको अपना योगदान देना चाहिए और अपने देश को साफ सूथरा रखना चाहिए ताकि हमारा वर्तमान, भविष्य सुरक्षित रहे।
Slogans on Cleanliness in Hindi

गंदगी से दूर रहो, सुंदर देश हमारा कहो।
Slogans on Cleanliness in Hindi

Slogans on Cleanliness in Hindi
हर घर की शान, स्वच्छता से देश की पहचान।
साफ सुंदर घर, रस्ते, ज़िंदगी कट जाएगी हसते हसते।
करो आसपास की सफाई, रोग की करो शरीर से रिहाई।
साफ रहो, स्वस्थ रहो।
स्वच्छता अपनाओ, गंदगी दूर भगाओ।
करो मित्रता स्वच्छता से, अपनी लड़ाई गंदगी से।
जान है प्यारी, तो करो सफाई सारी।
अपना शहर सुंदर शहर।
अपना देश भी स्वच्छ रहे, इसमे हम सबका साथ रहे।
गांधी जी का यह था सपना, सुंदर स्वच्छ देश रहे अपना।
एक भूल गंदगी की, सारी बीमारी ज़िंदगी की।
स्वच्छता ही जीवन का मूलमंत्र है।
गंदगी से करोगे दोस्ती, तो जान पड़ेगी सस्ती।
तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा स्वच्छ भारत हमारा।
भारत को स्वच्छ बनाना है, गंदगी को दूर भगाना है।
चाहे कितने भी हो धर्म, भारत को स्वच्छ बनाना है हमारा कर्म।
स्वच्छ भारत नए राष्ट्र का निर्माण, आप भी अपना दे योगदान।
कर लो ज़िंदगी मुट्ठी मे, गंदगी हटाओ चुटकियों मे।
प्लास्टिक को त्याग दो, इस धरती को हरा साज दो।
प्लास्टिक से दूर रहो, सुंदर देश हमारा कहो।
बढ़ेगी गंदगी तो सडेगी जिंदगी।
गंदगी है जहा भविष्य नहीं है वहा।
बस एक ही शोर, एक कदम स्वच्छता की ओर।
स्वच्छता का दीप जलाओ, भारत को सुंदर बनाओ।
अब हमने मान लिया है, स्वच्छता का महत्व जान लिया है।
इरादा अपना स्वच्छ भारत का सपना।
एक साथ कहो, स्वच्छ रहो।
उठाओ कष्ट, गंदगी करो नष्ट।
आज की स्वच्छता, कल की सुरक्षा।
चलो अपना भविष्य बनाए, स्वच्छता के नियम को अपनाए।
सबका इरादा स्वच्छता का वादा।
हाथ से हाथ मिलाओ, गंदगी को दूर भगाओ।
हर घर की शान, स्वच्छता से देश की पहचान।
शौचालय होंगे जहा, सच्ची प्रतिष्ठा होगी वहां।
एक ऐसा काम करो, स्वच्छता से देश का नाम करो।
करो घर की सफाई, इसमे है तुम्हारी भलाई।
हर नागरिक का कर्तव्य, जान ले स्वच्छता का महत्व।
करो देश का कोना कोना साफ, स्वच्छ सुंदर जीवन होगा अपने आप।
अन्य पढे: सुरक्षा पर टॉप 42 नारे
Note: अगर आपको Slogans on Cleanliness in Hindi पसंद आते है तो
Slogans on Cleanliness in Hindi इस पोस्ट को Whatsapp और Facebook पर जरूर Share कीजिए।