दिल को छूने वाली सॉरी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड। Sorry Shayari for gf in Hindi
Sorry Shayari for gf in Hindi, इंसान से गलती होना स्वाभाविक है, पर कुछ गलतियाँ जाने अनजाने मे हमसे हो जाती है, जिससे हमारी प्रेमिका का दिल टूटता है, और वो हमसे नाराज हो जाती है। गलती तो हमसे हो जाती है, पर उस गलती को दोबारा ना होने देना और उस गलती को सुधारना ये हमारी ज़िम्मेदारी होती है, हमे हमारी प्रेमिका का दिल नहीं दुखाना चाहिए, उसे समझ लेना चाहिए। Sorry Shayari for gf in Hindi हो सके तो उससे जरूर माफी माँगनी चाहिए। आज हम इस पोस्ट मे दिल को छूनेवाली Sorry Shayari for gf in Hindi को जान लेंगे।

हम से कोई गलती हुई हो, तो माफ कर देना। हो सके तो कुछ पल याद कर लेना।
सिर्फ वो ही हमे रुला सकता है, जो हमे सबसे ज्यादा प्यार करता है, और सिर्फ वो ही हमे माफ कर सकता है, जो हमे अपनी जान से भी ज्यादा चाहता है।
गलती हुई मुझसे जो मै तुम्हारा प्यार समझ नहीं पाया, गलती हुई मुझसे जो मै तुम्हें समझ नहीं पाया, बस अब माफ ही कर दो, मै तूम्हारे बिन जी नहीं पाया।
गलती तो सबसे होती है, पर उस गलती को सुधारने का मौका सबको मिलता है, मै आज भी उस मौके की तलाश मे हूँ, मै आज भी तुम्हारी तलाश मे हूँ। हो सके तो माफ कर देना।
आँखे आज भी तुम्हारी राह देखती है, धड़कन आज भी तुम्हारे लिए धड़कती है, थी मेरी भी कुछ गलतिया पर आज भी वही गलतिया दिल मे चुभती है।
Sorry Shayari for gf in Hindi

Sorry कहने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, और माफ करने के लिए महानता होनी चाहिए।
नसीब से क्या शिकवा जो मुझे तुम्हारा प्यार नहीं मिल पाया, कसूर तो हमारा है, जो हम तुम्हारा प्यार समझ नहीं पाये। हो सके तो माफ कर देना।
प्यार तो हम तुम्हें जिंदगीभर करते रहेंगे, पर ये जिंदगी ही ना रहे तो माफ करना।
साथ तो हम तुम्हारा जिंदगीभर देंगे, पर साँसे ही रुक जाए तो माफ करना।
एक जरा सी भूल, मुझे तुमसे दूर ले गई। एक जरा सी भूल, मेरी सजा बन गई। हो सके तो माफ कर देना।
अन्य पढे : दिल को छूने वाले लव कोट्स, मतलबी लोग लेटेस्ट कोटस, स्टेटस।
Sorry Shayari for gf in Hindi

गलती हो गई तो फिर सजा सुना दो, नाराजगी की वजह बता दो। देर हो गई तुम्हें समझने मे जरूर, पर दिल से ये उदासी मीठा दो। Sorry dear!
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे, बंजर जमीन पर कभी तो फूल खिलेंगे। बिछड़ गए है हम कुछ वजह से पर एक दिन जरूर मिलेंगे। Sorry dear!
तुम मुझे माफ कर दो, क्योंकि मै तुम्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाता। अगर प्यार से ही पेट भरता, तो सारी दुनिया आशिको से भरी पड़ती।
तुम मुझे इसलिए माफ कर दो, क्योंकि मै तुम्हारे पीछे पीछे चलता रहता हूँ, पर क्या करू तुम्हारा चेहरा देखे बिना मेरे दिन की शुरुआत ही नहीं होती।
Sorry कहना आसान है, पर माफ करना इतना आसान नहीं है।
Note: If you like Sorry Shayari for gf in Hindi, please share Sorry Shayari for gf in Hindi on WhatsApp and Facebook.