{Top 80+} दुश्मनों को जलाने वाली शायरी (जो आग लगा देगी)

दोस्तों यदि आप भी दुश्मनों को जलाने वाली शायरी या किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Whatsapp और instagram जैसे सोशल प्लैटफ़ार्म पर स्टेटस या स्टोरी के लिए सर्च कर रहे है तो आज हमारे टीम ने jalane wale status in hindi images, jalane wali shayari और जलाने वाले स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन खास आपके लिए इस पोस्ट मे अपलोड किया है।

दोस्तों यदि आप अपने haters को अपनी सफलता से अपने लफ्जों से जलाना चाहते है तो इस पोस्ट मे शेअर कि गई दुश्मनों को जलाने वाली शायरी और किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी आपके बहुत काम आएगी। आजकल यह एक ट्रेंड बन चुका है लोग अपने बुरे चाहनेवालों को अक्सर सोशल साइट्स पर jalane wale status in hindi images और jalane wali shayari के माध्यम से उन्हे जवाब देना पसंद करते है।

जब कुछ लोग हमे हमारी गरीबी के कारण हमारी कुछ कमजोरियाँ होती है जिनके कारण लोग हमे जादा महत्व नहीं देते है, हमे हर बात पर नीचा दिखने की कोशिश करते है ऐसी situation मे हमे बहुत बुरा लगता है और हमारे मन भी उन्हे एक दिन नीचा दिखाने की भावना मन मे जागृत होती है। सच कहु तो यही लोग होते है जो हमारी सफलता के पीछे का कारण बन जाते है, ऐसे लोगों को उनकी सही जगह दिखाने के लिए हम कड़ी से कड़ी मेहनत करते है और एक दिन एक successful व्यक्ति बनकर दिखाते है।

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी हिंदी मे पढे

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी

यू ही नहीं जमाने को कुछ कर के दिखाया है,
के यू ही नहीं ताने मारने वालों का मूह बंद करके
दिखाया है, बेटा उतना तुमने पानी नहीं पिया
जितना हमने पसीना बहाया है। mr.siyaz

जो ठंडे होते है वो वही रह जाते है और जिनमे
आग होती है वो आगे निकल जाते है।
mr.siyaz

जब इंसान और पतंग हद से ज्यादा हवा मे उड़ने
लगते है तो उनकी डोरी अपने आप टूट जाती है।

जो कल हमारे पास ट्यूशन पढ़ने आते थे आज
हमें पढ़ा रहे हैं।

मुझसे जलनेवालों को लोग कहते है कि उनसे
जलो मत उनकी बराबरी करो लेकिन मै मेरे
जलनेवालों को कहता हूँ आप सिर्फ जलो क्यूंकी
आपकी मुझसे बराबरी करने की औकात नहीं है।

जिस दिन लोग तुम्हारे पीछे तुम्हारी बुराई करेंगे,
तुमसे जलने लगेंगे उस दिन समझें कि आप
तरक्की कर रहे हैं।

किसी की औकात पे जाने से पहले हमे थोड़ा
सोच लेना चाहिए कि कही हम उस लायक तो
नहीं है?

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी

दिल मे गमों की आंधी समाई हुई है फिर भी
हसकर जीते है हम, भले ही आज वक्त बुरा है
हमारा आज नहीं तो कल अपनी ताकत उन्हे
जरूर दिखाएंगे हम।

कुछ लोग हमारे नाम से डरते है तो कुछ लोग

हमारे कामसे घबराते है।

जो लोग मुझे कमजोर समझते है वो लोग जरा

ध्यान से सुनले, “मेरा वक्त कमजोर है पर मेरे
इरादे मेरे सपने मजबूत है।”

एक साल और लगेगा पर सपना जरूर पूरा होगा।

जब शुरुवात हमने कि है तो पीछे बिलकुल भी

नहीं हटेंगे हमने जो मंजिल तय कि है उसे
जरूर पूरा करेंगे हम।

दूसरों को जलाना एक हुन्नर है जो मुझे बखूबी

आता है, तुम जल रहे हो तो राख़ हो जाओ मेरे
बाप का क्या जाता है।

दुश्मनों की महफिल मे चल रही थी मेरी बरबादी
की तैयारी जब मै पहुंचा तो बोले सौ साल उम्र
है तुम्हारी।

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी

आजकल लोग हर रिश्ते को बदनाम कर रहे है,
हमारे ही कुछ दोस्त अब दुश्मनों की कमी पूरी
कर रहे है।

कुछ पल रो क्या पड़े मेरे सारे दुश्मन एकदम
खुशी से उछल पड़े।

लोग हमसे इसलिए जलते है क्यूंकी हम हमेशा
ट्रेंडिंग मे रहते है।

मै अकेला काफी हूँ मेरी तकदीर लिखने के लिए,
मुझे जरूरत नहीं उन लोगों की जो सिर्फ मदद
करने का नाटक करते है पर करते कुछ नहीं है।

लोग खामखा हमारे बारे मे अंदाजा लगाते है पर
उन्हे सिर्फ उतना ही पता होता है जितना हमने
उन्हे बता रखा है।

देर लगेगी मगर सब सही होगा और जिस दिन
सब सही होगा उस दिन सबसे पहले मुझसे
जलनेवाला रोएगा।

जो लोग हमसे थोड़ा जलते है उन्हे जादा जलाना
हम अच्छी तरह जानते है। जो लोग बिना मतलब
के जलते है हमसे उन्हे रुलाना हम अच्छी तरह
जानते है।

वक्त बुरा है जिंदगी नहीं, रास्ते बुरे है मंजिल
नहीं।

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी

तेवर तो हम वक्त आनेपर दिखाएंगे, तुम खेल

शुरू करलों खेल के नियम हम बनाएँगे।

हमारे जलनेवालों से ज्यादा हमारे चाहनेवाले बहुत
है, क्यूंकी हम जलनेवालों को और जलाते है और
चाहनेवालों को दिलसे अपनाते है।

पता चला की हमारे पीट पीछे हमारी बुराई चल
रही है, कोई बचा नहीं सब लोगों की जल रही है,
लेकिन जो जलते है हमसे उन्हे क्या पता हमारे
एक इशारे पर सारी दुनिया चल रही है।

आरे वो जलने वालों जलना छोड़ के ज़िंदगी मे
कुछ करना सीखो, तुम्हारे जलने से किसी को
कुछ फर्क नहीं पड़ता उलटा जलगो तुम, राख़
भी होगी तुम्हारी और धुआँ भी निकलेगा तुम्हारा।

खुश रहते है वो लोग जो गुलाब का फूल पसंद
करते है, जल जल के राख़ हो जाते है वो लोग
जो किसी की सफलता से जलते है।

हमारे दोस्त बन जाते है वो लोग जो हमारे प्यार
से घायल हो जाते है, हमारे दुश्मन बन जाते है
वो लोग जो हमारी सफलता से जलते है।

किसी की सफलता से जलना आसान है पर
जिंदगी मे कुछ कर दिखाना उससे अधिक
आसान है पर फर्क सिर्फ अच्छी और बुरी सोच
का है।

हारना मत कभी ज़िंदगी मे क्यूंकी लोग आपके
हारने का इंतजार कर रहे है।

दुश्मनों को जलाने वाली शायरी पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद यदि आपको यह शायरी पसंद आती है तो हमारी इस शायरी को अपने रिशतेदारों के साथ, अपने दोस्तों के साथ और खास उन लोगों के साथ जरूर शेअर करे जो आपके काम से आपके नाम से जलते है।

Leave a Comment