सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी, अपने खास दोस्त के लिए शायरी।

कौन कहता है दोस्ती बदनाम करती है,
अरे ओ दुनिया वालों निभाने वाला हो तो दुनिया सलाम करती है।

कभी कभी दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है,
बस एकबार दिल लग जाए दोस्त से तो ज़िंदगीभर साथ देती है।

प्यार मे एकदिन जरूर मिलेगा धोखा,
पर एक सच्चा दोस्त कभी न होगा बेवफा।

दोस्ती की है ज़िंदगीभर निभाएंगे,
अपनी हर खुशी दोस्ती के नाम कर देंगे,
और वक्त आनेपर दोस्ती के लिए अपनी जान भी देंगे।
अन्य पढे:
{56+खतरनाक} जोशीली शायरी मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
{55+आग लगानेवाली} चुनौतियों पर शायरी, संघर्षमय जीवन पर शायरी

आपकी मुस्कुराहट अच्छी लगती है,
आपकी हर बात अच्छी लगती है,
हमसे कभी नाराज ना होना दोस्त,
आपकी दोस्ती हमे जान से भी प्यारी लगती है।
रिश्तों के सामने चाहत कुछ भी नहीं,
अपनों के सामने शौहरत कुछ भी नहीं,
और दोस्ती के सामने ये ज़िंदगी कुछ भी नहीं।
लोग खुदा मे अपना सबकुछ ढूंढते है
और हम दोस्त मे अपना खुदा ढूंढते है।
तैरना है तो समंदर मे तैरो,
नदी नालों मे क्या रखा है,
जब ज़िंदगी मे दोस्त ना हो तेरे जैसा तो जीने मे क्या रखा है।
वक्त के साथ बदलना आदत है प्यार की,
ज़िंदगी भर साथ देना आदत है यार की।
हर याद मे आपकी याद रहती है,
आपको मिलने की हमेशा चाहत रहती है,
कुछ lines हमारे लिए भी लिखना,
सुना है दोस्तों के लफ्जों मे खुदा की आवाज होती है।
आप हमसे दूर है इस बात का कोई गम नहीं,
दूर रहकर भी आप हमेशा हमारे दिल मे है,
आपका प्यार हमारे लिए किसी ईश्वर की कृपा से कम नहीं।
बगीचे मे हजारों फूल है पर गुलाब जैसा फूल नहीं,
ज़िंदगी मे मेरे हजारों यार है पर तेरे जैसा दोस्त नहीं।
लोग कहते है दोस्ती यारी धोखा देती है
और मै कहता हूँ असल मे उन्हे दोस्ती यारी निभानी नहीं आती है।
कुछ दोस्त वक्त के साथ बदल गए,
और कुछ लोग वक्त बदलने पर भी नहीं बदले वो मेरे लिए फ़रिश्ते बन गए।
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, अपने खास दोस्त के लिए शायरी
ज़िंदगी के सफर मे यूही साथ चलना,
झुठ और सच्च का फरक समझाते रहना,
कभी हो जाए गलती हमसे तो माफ करते रहना,
पर अपनी दोस्ती का रिश्ता कभी खत्म ना करना।
एक छोटासा ख्वाब है मेरा,
एक छोटीसी दुनिया हो मेरी,
उसमे एक मै और दोस्ती हो तेरी।
एक सच्चा दोस्त वही होता है,
जो आपके बुरे वक्त मे आपका साथ देता है,
अगर दोस्त को कुछ हो जाए तो वो भी अकेले मे रोता है।
मुझे हारने से डर नहीं लगता क्यूंकी
“और एक बार try करले” कहने वाले दोस्त है मेरे पास।
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज करते है,
तुम मुझसे दूर हो फिर भी तुम्हें दिल से याद करते है,
कही तुम मुझसे बिछड़ना जाओ सिर्फ इस बात से डरते है।
ए मेरे दोस्त क्या क्या नहीं किया तूने मेरे लिए,
कभी रोते रहे मेरे लिए, तो कभी हसते रहे मेरे लिए,
सच कहू तो तेरी दोस्ती ने इतना प्यार दिया
की वक्त ही नहीं मिला आसू बहाने के लिए।
लोग कहते है खुदा नहीं है इस जमी पर,
मै कहता हूँ उन्हे आज तक कोई अच्छा दोस्त ही नहीं मिला है।
ए दोस्त लफ्ज कम पड़ जाते है तेरी तारीफ मे,
तेरे सिवा और कोई नहीं है खास मेरी ज़िंदगी मे।
if you like ” सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी, अपने दोस्त के लिए शायरी” please share with your friends on social media.