wo kisi or se pyar karte hai shayari, वो किसी और से प्यार करते है और आप उसे अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हो। ऐसा हर सच्चे आशिक के साथ होता है। दोस्तों यदि आप भी ऐसी लड़की से प्यार करते है जो किसी और को चाहती है, किसी और को पसंद करती है। आप उसके प्यार मे दिन रात रोते हो, दिन रात उसके बारे मे सोचते हो, उसका इंतजार करते हो, उसके साथ जीवन बिताने कि सोचते हो पर वो लड़की आपके साथ सिर्फ प्यार का नाटक करती है, या फिर वो किसी और को चाहती है तो फिर आपके साथ बहुत बुरा हो रहा है। आपको ऐसी स्थिति मे नहीं रहना चाहिए आपको जल्द ऐसी कंडिशन से बाहर आकर अपने आपको संभालने की कोशिश करनी चाहिए।
इस पोस्ट मे एक तरफा प्यार करनेवालों के लिए बेहतरीन वो किसी और से प्यार करते है शायरी का कलेक्शन लेकर आए है, उम्मीद है आपको बेहद पसंद आयेगा।
Wo Kisi or Se Pyar Karte Hai Shayari
आपके लिए वो किसी को भी छोड़ देंगे, ये तबतक
मुमकिन नहीं जब तक आप खुद को सफलता की
ऊंचाई तक पहुँचने नहीं देंगे।
आजकल प्यार मे यही सच्चाई है, आज तुम जिसे
याद करके रो रहे हो, वो किसी और को खुश रखने
मे बिज़ि है।
सबको पता है कि प्यार मे दर्द है फिर भी लोग प्यार
करते है, जब कोई दिल तोड़कर चला जाता है तो
कहते है, “वो किसी और से प्यार करते है।”
मै जिसका इंतजार करता था वो अब किसी और का
इंतजार करती है, जब गुजरा उसके मोहल्लेसे तो पता
चला वो किसी चु…..से प्यार करती है।
आप जिससे प्यार करते है वो किसी और से प्यार
करते है और वो जिससे प्यार करते है वो किसी और
से प्यार करते है।
तारों को आसमान से गायब होते देखा है, खिलते
हुए फूलों को मुरझाते हुए देखा है, सच कहता हूँ
दोस्तों मैंने लैला मजनू जैसा रिश्ता भी बिछड़ता
हुआ देखा है।
इस दुनिया मे किसी के लिए रोना एक फालतू काम है,
जिसके पास पैसा है बस उसका ही नाम है, वरना बाप
भी अपने बच्चों को पैसों के लिए घर से बाहर निकाल
देता है।
is duniya me kisi ke lie rona ek phaalatoo kaam
hai, jisake paas paisa hai bas usaka hi naam hai,
varana baap bhi apane bachchon ko paison ke lie
ghar se baahar nikaal deta hai.
आप जिससे प्यार करते हो उसे और कोई पसंद है, आप
चाहे कितना भी दिल लगालो उनको तो सिर्फ अपने मतलब
से प्यार है।
aap jisase pyaar karate ho use aur koi pasand hai,
aap chaahe kitana bhi dil lagaalo unako to sirph
apane matalab se pyaar hai.
मुझे पता है कि वो किसी और से प्यार करती है फिर भी
दिल सिर्फ उसे ही चाहता है, खुद को लाख बार समझाया
मैंने फिर भी दिल उसके ही प्यार मे रोता है।
mujhe pata hai ki vo kisi aur se pyaar karati hai
phir bhi dil sirph use hi chaahata hai, khud ko
laakh baar samajhaaya mainne phir bhi dil usake
hi pyaar me rota hai.