{सबसे खास 65+} अटूट दोस्ती शायरी स्टेटस 2 line हिंदी मे

अटूट दोस्ती शायरी, गूगल पर सर्च कर रहे है ताकि अटूट दोस्ती स्टेटस, अटूट दोस्ती बंधन उद्धरण को व्हाट्सप्प फेसबूक पर शेअर कर सके। तो सबसे खास अटूट दोस्ती शायरी 2 line मे आपके लिए लेकर आए है।

दोस्ती हर कोई करना चाहता है, हर कोई अपनी जिंदगी मे दोस्त बनाना चाहता है लेकिन ऐसे कम लोग इस दुनिया मे मिलते है जो अटूट दोस्ती का उदाहरण खुद बनाना चाहते है। ऐसे बहुत कम लोग इस दुनिया मे पाए जाते है जो दोस्ती दिल से, ईमानदारी से निभाना जानते है। अटूट दोस्ती के लिए लोग अपने जीवन मे अपना सबकुछ त्याग देने को तैयार होते है। जब दोस्ती अटूट होती है तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे तोड़ नहीं सकती है।

अटूट दोस्ती खून के रिश्ते से बढ़कर होती है, एकबार अपने लोग संकट मे मू मोड लेते है, हमारी सहायता नहीं करते है पर सच्चे दोस्त अटूट दोस्ती निभाने वाले लोग सबसे पहले हमारी मद्दद के लिए दौड़कर आते है। इतिहास मे अटूट दोस्ती के कई सारे उदाहरण है, जैसे भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती, भगवान राम और सुग्रीव, कर्ण और दुर्योधन, भगवान कृष्ण और अर्जुन और भगवान कृष्ण और द्रौपदी की दोस्ती आदि।

आजतक अटूट दोस्ती पर कई सारी कविताएँ, लाइंस, गझल, गीत और शायरी लिखी गई है। मशहूर शायरोंने, कवियोंने कई सारी मशहूर शायरी और कविताएँ लिखी हुई है, जो अटूट दोस्ती का वर्णन करती है। शायरोंने और कवियोंने कुछ इस तरह गहरे लफ्जों का अपनी शायरी मे, कविता मे उपयोग किया है जैसे लगता है अटूट दोस्ती का सच्चा उदाहरण हो।

अटूट दोस्ती शायरी

अटूट दोस्ती शायरी

प्यार में कभी दोस्ती नहीं होती है लेकिन
दोस्ती में भरपूर प्यार होता है।

जिंदगी के हर मोड़ पर तेरी याद आएगी,
चाहे हम दोनों एक दूसरे के साथ हो न हो
पर तेरी यादें ही जिंदगी में ढेर सारी खुशियां
लाएगी।

दोस्ती कभी गरीब या कभी अमीर नहीं होती
है, दोस्ती कभी छोटी या कभी बड़ी नहीं होती
है, दोस्ती सिर्फ दोस्ती होती है। जब वह झूठी
होती है तो वह बुरी होती है और जब वह
सच्ची होती है तो वह अटूट दोस्ती कहलाती है।

एक दिन हम दोनों अलग हो जाएंगे, हम
दोनों की बातें शरारतें और सपने सब कुछ
मिस करेंगे। जैसे जैसे दिन बीतते जाएंगे
हम दोनों का कांटैक्ट कम होता चला जाएगा,
एक दिन हमारे बच्चे हम दोनों का फोटो
देखकर हमसे पूछेंगे पापा ये आपके साथ
कौन है और हम आंखों में आंसू लेकर जवाब
देंगे, “यह वह इंसान है जिनके साथ मैंने
जिंदगी के कुछ हसीन पल एंजॉय किए हैं।”

प्यार चेहरा देखकर होता है और दोस्ती मन
देखकर होती है, प्यार चेहरे की सुंदरता के
साथ खत्म होता है, तो दोस्ती मरते दम तक
साथ रहती है।

pyaar chehara dekhakar hota hai
aur dostee man dekhakar hotee hai,
pyaar chehare kee sundarata ke
saath khatm hota hai, to dostee
marate dam tak saath rahatee hai.

बड़ा नसीब होना चाहिए एक अच्छा दोस्त पाने
के लिए जो दिल से तुम्हें चाहे, तुम्हारा ख्याल
रखें और कुछ कहे बिना तुम्हारे दिल का दर्द
समझ सके।

bada naseeb hona chaahie ek achchha
dost paane ke lie jo dil se tumhen
chaahe, tumhaara khyaal rakhen aur
kuchh kahe bina tumhaare dil ka dard
samajh sake.

पैसों से तो हजारो दोस्त खरीदे जा सकते है,
पर वो दोस्त कभी नहीं मिलेगा जो हमारे दिल के
दर्द को समझ सके, ऐसा दोस्त पाने के लिए पैसों
की नहीं अच्छे नसीब की जरूरत होती है।

paison se to hajaaro dost khareede ja
sakate hai, par vo dost kabhee nahin
milega jo hamaare dil ke dard ko samajh
sake, aisa dost paane ke lie paison kee
nahin achchhe naseeb kee jaroorat hotee
hai.

खुशियों को हमेशा अपने आसपास ढूंढते रहना,
जिंदगी मे कोई साथ न दे तो अपने इस दोस्त को
याद कर लेना।

khushiyon ko hamesha apane aasapaas
dhoondhate rahana, jindagee me koee
saath na de to apane is dost ko yaad
kar lena.

Leave a Comment