[TOP 48+] जी लो जिंदगी शायरी पढे Ji Lo Apni Zindagi Shayari

जी लो जिंदगी शायरी जिंदगी के ऊपर कुछ ऐसी शायरी जो जिंदगी की सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करती है। जिंदगी के कुछ ऐसे पहलू को सामने लाती है जो हमें सोचने पर मजबूर कर देगी। दोस्तों आज हमने जी लो जिंदगी शायरी, ji lo apni zindagi shayari  इस पोस्ट में जिंदगी के ऊपर बेहद खूब शायरी लेकर आए हैं जिसे पढ़कर  आपका मन खुश हो जाएगा।

Ji Lo Apni Zindagi Shayari

जी लो जिंदगी शायरी

जा जीले अपनी जिंदगी तुझे कुछ करके दिखाना है,
हार मत मान मेरे दोस्त तुझे दूर आगे तक जाना है।

जा जीले अपनी जिंदगी तुझे माफ किया, कोई पूछे
कौन था बेवफा तो खुद का नाम लूँगा, कोई पूछे
किसने की तुम्हारी हालत ऐसी तू खुद को जिम्मेदार
बताऊंगा, जा जिले अपनी जिंदगी तुझे माफ किया।

काश तुझे जरूरत हो मेरी तरह, काश तू भी रोये
मेरी जगह और मै तड़पाता रहूँ तुझे तेरी तरह।

जब ज़िंदगी कुछ बेहतरीन देना चाहती है तो उसकी
शुरुआत कठिनाई से होती है।

जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती है सिर्फ जीने
की वजह बदल जाती है, जिंदगी में सभी सवालों
के जवाब नहीं मिलते कुछ सवाल ऐसे ही छोड़ देने
पर अपने आप उनके जवाब मिलते जाते हैं।

जिंदगी में बुरे दिनों का सामना किए बगैर अच्छे
दिनों की कीमत मालूम नहीं होती है।

बिना संघर्ष के हासिल की हुई सफलता सिर्फ
कुछ दिनों के लिए आनंद देती है मगर बड़ा संघर्ष
करने के बाद जब सफलता मिलती है तो ऐसी
सफलता जिंदगी भर आनंद देती है।

जी लो जिंदगी शायरी

जी लो जिंदगी शायरी

दिमाग ठंडा हो तो निर्णय कभी गलत साबित होते
नहीं और जुबान में मिठास हो तो रिश्ते कभी टूटते
नहीं।

जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहिए क्योंकि गति
और विकास ज़िंदा होने के संकेत है।

कोहरे ने एक बात सिखा दी कि दूर देखना व्यर्थ है,
लेकिन एक कदम आगे बढ़ते रहने से धीरे-धीरे
रास्ता दिखाई देता है। बिल्कुल उसी तरह जिंदगी मे
आनेवाला संकट भी एक कोहरा ही है, हमे बस आगे
बढ़ते रहना है रास्ता अपने आप दिखाई देगा।

kohare ne ek baat sikha di ki dur dekhana
vyarth hai lekin ek kadam aage badhte rahane
se dhire dhire rasta dikhai deta hai. bilkul
usi tarah zindig me anewala sankt bhi ek kohara
hi hai hame bas aage badhte rahana hai rasta
apne aap dikhai dega.

जिंदगी के सबसे बड़े तीन संघर्ष, पहला जीने के
लिए संघर्ष करना, दूसरा अपनी पहचान बनाने के
लिए संघर्ष करना और तीसरा बनाई हुई पहचान
कायम रखने के लिए संघर्ष करना।

zindgi ke sabse bade tin sanghrsh, pahala jine
ke liye sanghrsh karana, dusra apni pahchan
banane ke liye sanghrsh karana our tisra banai
hui pahchan kayam rakhene ke liye sanghrsh
karana

इंसान हमेशा इस भ्रम में जीता है कि वह मेरा है
यह मेरा है लेकिन हकीकत में उसका कुछ नहीं
होता सिर्फ वक्त उसका होता है। यदि समय अच्छा
हो तो सभी लोग तुम्हारा साथ देते हैं और अगर
तुम्हारा समय बुरा चल रहा हो तो कोई साथ नहीं
देता है।

insan hamesha is bhram me jita hai ki vah mera hai
yah mera hai lekin hakikat me uska kuch nahi hota
sirf vkakt uska hota hai, yadi samay accha ho to
sabhi log tumhara sath dete hai our agar tumhara
samay bura chal raha ho to koi sath nahi deta hai.

जी लो जिंदगी शायरी को अपने तक सीमित ना रखें ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के साथ, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी जिंदगी की सच्चाई के बारे में पता चले और वो भी कुछ पल सोचने पर मजबूर हो जाए।

Leave a Comment