[लाजवाब 34+] मुखिया चुनाव शायरी, स्टेट्स, नारे {जीत पक्की}

मुखिया चुनाव के लिए मुखिया चुनाव शायरी, mukhiya chunav shayari, पंचायत के मुखिया पर शायरी, मुखिया चुनाव प्रचार शायरी, ग्राम मुखिया चुनाव शायरी, गांव का मुखिया चुनावी नारे का दमदार कलेक्शन जिसकी मदद से गांव की जनता का दिल जीते और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करें।

मुखिया चुनाव शायरी

mukhiya chunav shayari 2

ठोकर मार दो ऐसे मुखिया को जो पंचायत को चौपट कर दे, अब की बार ऐसा मुखिया चुने जो पंचायत को चका चक कर दे।

गाँव को लूटने वालों को इसबार बदल दीजिये, भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने मे अब हमारा साथ दीजिये।

इस बार ईमानदार, समाजसेवी मुखियाँ को चुने, अपने हाथों से विकास की चादर बुनें।

गाँव का मुखियाँ जब ईमानदार होगा, भ्रष्टाचार और भेदभाव अपने आप खत्म होगा।

पंचायत के मुखिया पर शायरी

mukhiya chunav shayari 3

गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को अब खत्म करना होगा, सबको मिलकर ईमानदार मुखिया प्रत्याशी को जिताना होगा।

कौन ईमानदार और कौन भ्रष्टाचारी यह फैसला तो चुनाव मैदान करेगा, मुखिया तो वही बनेगा जो जनता के सवालों का जवाब देगा।

अब की बार घर घर शौचालय बनवादेंगे, हर घर नल भी लगवा देंगे। बस एक मौका और दे दीजिये पूरे गाँव का नक्शा बदल देंगे। 

इसबार अपने बेटे को जिताइए, भारी मतोंसे मुखियाँ बनाइए।

ग्राम मुखिया चुनाव शायरी

mukhiya chunav shayari 4

श्रीमान आप जब हमे वोट देकर जिताएंगे, यह वादा है हमारा कि आप हमे वोट देकर कभी नहीं पछताएँगे।

जनता के आशीर्वाद से हम फिरसे मुखियाँ चुनाव के लिए खड़े हुये है और हमे उम्मीद है कि आप हमे फिरसे चुनाव जीतने मे हमारी मदद करेंगे।

गली गली मे शोर है ……मुखियाजी बेजोड़ है।

गरीबों को उनका हक अधिकार देना हमारा एक ही काम है, पंचायत का पूर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य है।

Mukhiya Chunav Shayari

गांव में जैसे ही मुखिया चुनाव नजदीक आता है, तो गांव के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी लोग खुद को सबसे बेहतर, गांव का विकास करने वाला नेता साबित करने में लगे रहते हैं, चुनाव प्रचार में एक दूसरे पर टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं, गांव की जनता से विकास के मुद्दे पर बात करते रहते हैं। मुखिया चुनाव प्रचार में प्रत्याशी जनता से समय पर पानी, बिजली, अच्छी सड़क, मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा देने का वादा करते हैं। हो सके तो इससे भी अधिक वादों की बरसात करके मतदाताओं को अपनी ओर खींच लेते हैं।

सच कहूँ तो आज के जमाने में जनता का नेताओं के ऊपर से भरोसा उठ चुका है। जनता को पुरानी सरकार और नई सरकार में कोई फर्क नजर नहीं आता है। यदि आपके घर का कोई सदस्य, आपका कोई रिश्तेदार, या कोई मित्र मुखिया चुनाव लड़ने जा रहा है तो यहां पर दिए गए मुखिया शायरी के माध्यम से आप गांव की जनता का दिल जीत सकते हैं।

कोई भी उम्मीदवार जब मुखिया चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे सबसे पहले गांव की जनता का भरोसा पाना होगा। उन्हें विकास की बात समझा कर गांव में जो काम बच्चे हुये है, जो काम अधूरे रह चुके हैं, जो काम पिछली सरकार मे होने चाहिए थे और जो नए काम आप करने जा रहे हैं उनकी लिस्ट मतदाताओं को पढ़कर दिखानी होगी,

कामों का प्रचार करना होगा, घर-घर जाकर लोगों को समझाना होगा, गांव के युवाओं को लेकर बूढ़े व्यक्ति महिला इन सब का विश्वास जीतना होगा। और उनसे सच्ची बातें, उनसे सच्चे वादे करके चुनाव जीतने पर उन वादों को पूरा करना होगा। अगर आप जनता से दिए हुए वादों को पूरा करते हैं तो अगले मुखिया चुनाव में आपको किसी भी तरह का प्रचार नहीं करना पड़ेगा। लोग आंख बंद करके अगली बार सिर्फ आप को ही वोट देंगे, तो चले नीचे दि गई मुखिया चुनाव शायरी पढ़ते हैं।

Leave a Comment