गजब लव शायरी hindi: आज इस दुनिया मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे शायरी पसंद नहीं हो, शायरी पढ़ना और शायरी सुनना हर कोई पसंद करता है, यदि शायरी गजब कि हो तो पढ़ने मे और सुनने मे तो बहुत मजा आता है, गजब लव शायरी सुनते वक्त मू से “वाह वाह” जरूर निकलता है, “वा क्या बात है” यह लफ्ज जरूर निकलते है।
दोस्तों यदि आप भी गजब लव शायरी पढ़ना पसंद करते है या फिर अपने प्रेमी, रिश्तेदारों और दोस्तों को सुनाना चाहते है, तो आज हम कुछ बेहतरीन गजब लव शायरी आपके लिए लेकर आए है हमे उम्मीद है कि आपको बेहद पसंद आएगी।
वो भी मेरी तरह खामोश रहती होगी
रात भर का तो कुछ पता नहीं पर कुछ
पल के लिए मुझे याद जरूर करती होगी।
लोग कहते हैं कि प्यार कभी सच्चा
नहीं होता उन सब लोगों के सवालों का
जवाब है तू।
वो कहती है कि तुम बेवफा हो हर लड़की
की तरफ देखते हो, हम उसे क्या बताएं
कि हमें हर लड़की में सिर्फ उनका ही
चेहरा दिखाई देता है।
प्यार मे पागल हो गया हूँ तुम्हारे क्या
तुम मुझे संभालोगे, अपनी जान से भी
ज्यादा प्यार करते है तुम्हें क्या तुम
जिंदगी भर मेरा साथ दोगे।
बुलाता हूँ तुम्हें तो पहली आवाज मे आया
करो, ऐसे wait ना करवाओ, साथ
चाहिए तुम्हारा ऐसे दूर मत जाओ।
मेरे हर दिल के दर्द का मरहम है तू,
मेरी हर खुशी का कारण है तू, कैसे
बताऊं तुम्हें कि मेरे लिए कौन है तु
सिर्फ यह शरीर है मेरा पर उसके अंदर
की जान है तू।
हम नहीं जानते कि किस बारे में बात
करें, फिर भी दिल आपसे बात करना
पसंद करता है।
छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना, मीठी
मीठी बातों पर हंसना, शरमाना, यही
तो प्रेम है।
रखो तुम मुझे जिंदगी भर अपने साथ
कोई पूछे तो कह देना किराएदार है
दिल का।
हमे कभी रोना नहीं चाहिए हमेशा हँसते
रहना चाहिए, जिंदगी बहुत खूबसूरत है
बस प्यार मे नहीं पड़ना चाहिए।
उसे भूल जाओ जो तुम्हें भूल गया है,
उसकी ओर मत देखो जो तुम्हें रुलाता है,
लेकिन उससे दूर मत जाओ जो खुद
रोकर तुम्हें हंसाता है।
हम जिससे बहुत प्यार करते हैं वह
हमारे लिए कभी बिज़ि नहीं होता,
हम जिससे बहुत प्यार करते हैं वो
हमारे प्यार के सिवा और कुछ पाने
की साजिश मे नहीं होता।
तुम्हारे बिना जीने का मैं सपना भी
नहीं देख सकता, बिना सांस के मैं
कुछ पल जी सकता हूं लेकिन तुम्हारे
बिना मैं एक पल भी नहीं रह सकता।
सिर्फ एक गलती से जिंदगी भर
निभाया हुआ प्यार खत्म हो जाता है,
लेकिन हजारो गलतियों को माफ करने
कि ताकत सिर्फ प्यार मे होती है।
तुम्हें इस बात का गुरूर है कि तुम्हें
चाहने वाले हजार है पर गुरुर तो हमे
भी इस बात का है कि तुम्हें जान से
जादा चाहनेवाले सिर्फ हम है।
अगर प्यार सच्चा है तो कोई और पसंद
नहीं आता यदि आता है कोई और पसंद
तो वो सच्चा प्यार नहीं कहलाता।
कहना बहुत था पर तुम्हें सामने देखा
तो हम खामोश रह गए, बताना था कि
तुम्हारे जाने के बाद हमने कितने दर्द
सहे, और तुम्हारे जुल्मों सितम को
याद करके तुम्हें भूल जाना था पर हम
तुम्हारे सारे जुल्मों सितम भूल गए
बस तुम याद रह गए।
मैं गरीब जरूर हूं पर दिल का सच्चा हूं
एक बार प्रॉमिस करके तो देख जिंदगी
के आखिरी पल तक साथ निभाऊंगा।
हम जिसे पसंद करते है वो खूबसूरत
हो न हो पर दिल के सच्चे होने चाहिए,
चाहे कितने भी परेशान करे पर जिंदगी
के हर मुश्किलों मे साथ देनेवाले होने
चाहिए।
जिंदगी के हर मोडपर राह तुम्हारी देखुंगा,
एकदिन कुछ नहीं ले जाऊंगा साथ अपने
पर तुम्हारी यादें जरूर साथ ले जाऊंगा।
शायरी हमारे दिल से जुड़ी होती है, हमारे भावनाओं के साथ जुड़ी होती है, शायरी मे हम अपने दिल का हाल बता सकते है। शायरी के जरिये हम हमारे दिल पर क्या गुजरी है यह लोगों को सुना सकते है। शायरी तो बहुत कम लोग लिखते है आजकल, पर शायरी सुनना लोगों को शहद खाने के बराबर मीठा लगता है। आजकल युवा लोग गजब लव शायरी सोशल साइटस पर शेअर करना काफी पसंद करते है।