{97+Top} अक्सर लोग भूल जाते है शायरी Aksar Log Bhul Jate Hai

अक्सर लोग भूल जाते है शायरी, लोग बदल जाते है स्टेटस शायरी, लोग क्यों बदल जाते हैं शायरी, aksar log bhul jate hai shayari in hindi, लोग एहसान भूल जाते हैं।

लोग न जाने क्यू रिश्तों मे दूरिया लाते है, अपनों के दिल को ठेंस पहुंचाकर यह लोग आखिर क्या साबित करना चाहते है। दोस्तों आज के लोग बहुत मतलबी बन चुके है, चंद पैसों के लिए अपने मतलब के लिए बहुत मीठी बाते करते, अपनों के लिए कुछ भी करने कि कसमें रसमे खाते है। अपनी मीठी बातों से रिश्ता जोड़ते है और फिर अपना मतलब निकल जाने के बाद धोका देते है। अपनों से कुछ इस तरह व्यवहार करते है मानों उन्हे वे जानते ही नहीं।

Aksar Log Bhul Jate Hai Shayari in Hindi

help बड़ी अजीब वस्तु होती है, करो तो भूल
जाते है लोग और ना करो तो याद रखते है लोग।

अक्सर लोग भूल जाते है अपना काम हो जाने के
बाद, किसी के लिए कितना भी करो आजकल कौन
रखता है याद।

पेड़ के पत्ते भी गिरा दिये जाते है बोझ बन जाने के
बाद, कभी कभी अपने भी भूल जाते है मतलब
निकलने के बाद।

ped ke patte bhi gira diye jate hai bojh
ban jane ke bad, kabhi kabhi apne bhi
bhul jate hai matlab nikalne ke bad.

पता नहीं लोग उन्हे कैसे भूल जाते है, जिनके लिए
कभी जीने मरने की कसमे खाया करते थे।

अक्सर लोग भूल जाते है जब उनके अच्छे दिन
आते है, और जब नसीब का सिक्का पलटता है तो
फिरसे हमे याद करते है मगर हम भी उन्हे फिर
नजर नहीं आते है।

जिनके लिए पूरी दुनिया भुला चुके थे हम, आज
वही लोग हमे भुला चुके है, पता नहीं लोग इतने
पत्थर दिल कैसे बन चुके है।

jinake liye puri duniya bhula chuke the
aaj vahi log hame bhula chuke hai, pata
nahi log itane pathar dil kaise ban chuke
hai.

चंद पैसों के लिए सब बदल जाते है यही कहावत
बचपन से सुनता आ रहा हूँ, कि अक्सर लोग भूल
जाते है।

मसला यह नहीं कि वो हमे भूल चुके है, दरअसल
बात यह है कि जब नए रिश्ते जुड़ जाते है तो पुराने
रिश्ते बोझ लगने लगते है।

सब लोग मतलब से याद करते है, कैसे हो! ठीक
हो! यह तो पराए भी पूछते है, पर अपने लोग यह
बात तक करना पसंद नहीं करते है।

sab log matlab se yad karate hai, kaise
ho! thik ho! yah to paraye bhi puchate
hai, par apne log yah baat tak karna
pasand nahi karate hai.

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

कुछ लोग दिल के कमजोर होते है जिन्हे ऐसा दर्द कभी सहा नहीं जाता वे फिर अपने दोस्तों के साथ अपनों से मिला हुआ दर्द साझा करना पसंद करते है। कुछ लोग तो अक्सर लोग भूल जाते है शायरी के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा करते है।

आप अपने जीवन मे अपनों के लिए, अपने रिश्तेदारों के लिए या फिर अपने मित्रों के लिए कुछ भी करो फिर भी वे एकदिन आपसे यह सवाल जरूर पूछेंगे कि आपने हमारे लिए क्या किया और अगर कुछ किया भी तो वह उनका फर्ज था उनका कर्तव्य था यह कहकर सुना देते है।

लेकिन ऐसे लोगों को क्या पता हमने किस हालात मे उनकी मदद कि थी, उन्हे हमारा बलिदान पता नहीं होता है, उसके पीछे का प्यार पता नहीं होता है।

Leave a Comment