89+ किसी के लिए कितना भी करो शायरी Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo

किसी के लिए कितना भी करो शायरी, kisi ke liye kitna bhi karo quotes ढूंढ रहे है तो आप सही जगह आए है, यह सच है कि हम अगर लोगों के लिए कुछ भी करते है फिर भी लोग हमारी कि हुई मदद भूल जाते है। अगर हम अपने लोगों के लिए कितना भी कुछ करले पर लोग एहसान भूल आते है।

दोस्तों अगर आप भी ऐसे रिश्तों से परेशान है, ऐसे लोगों से परेशान है जिन्होंने आपके साथ धोका किया है। आपके भोलेपन का, आपके अच्छेपन का गलत फायदा उठाया है और आप दिल मे छुपे इस तरह के दर्द को शायरी के जरिए पेश करना चाहते है तो इस पोस्ट मे खास आपके जैसे सच्चे लोगों के लिए किसी के लिए कितना भी करो शायरी लेकर आए है आशा है कि आपको बेहद पसंद आएगी।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

किसी के लिए कितना भी करो वो याद
नहीं रखेगा यह दुनिया का दस्तूर है, आप
अगर एक भी गलती कर दे तो लोग भूलते
नहीं यह भी एक दुनिया का दस्तूर है।

किसी के लिए कितना भी करो एकदिन वो
तुम्हें यह कहकर तुमसे दूर चला जाएगा कि
आपने मेरे लिए क्या किया।

जो इंसान दूसरों के लिए अपना सबकुछ दांव
पर लगाकर भी बदले मे धोका पाता है तो
दुनिया मे उसके जैसा अच्छा इंसान कही
और नहीं मिलेगा।

मै हर बार किसीको माफ कर सकता हूँ पर
किसी पे भरोसा हर बार नहीं कर सकता हूँ।

जिनके लिए हम मरने कि बात तक करते थे,
आज उन्होने ही साथ छोड़ दिया किसी और का
हात पकड़कर उन्होने हमे ही झूठा साबित कर
दिया।

जब कोई खास दोस्त धोका देता है तो सिर्फ
दिल नहीं आत्मा भी रोती है जीनके लिए हमने
क्या क्या नहीं किया फिर भी जान उनके लिए
ही तड़पती है।

वो पूछते है कि तुम सपनों मे किसे देखते हो,
उन्हे कैसे बताएं कि हम बरसों से उनकी याद
मे सोये नहीं, फिर सपने देखने कि बात ही आती
नहीं।

मेरा दर्द मेरे लफ्ज बताते है कहानी मेरी, लोग
पूछते है यह हालत कैसी होगई तुम्हारी, कैसे
बताऊँ उन्हे कि बेवफा निकली मेरी रानी।

दिल जिनका साफ होता है उनका ही दिल लोग
तोड़ा करते है, जिनके दिल मे होती है ईमानदारी
लोग उन्हे ही फसाया करते है, जो करते है प्यार
सच्चे दिल से अक्सर लोग उन्हे ही रुलाया करते
है।

लोग प्यार मे पहले पागल बना देते है, और बाद
मे पागल समझकर छोड़ देते है।

जो इंसान बेवफाई करता है वो जिंदगी मे कभी
किसीसे सच्चा प्यार नहीं कर पाएगा न उसे
किसीका सच्चा प्यार मिलेगा, पर जो इंसान
आपसे चाहे कितना भी झगड़ले मरले पर वो
आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा।

जब तक ज़िंदा है तब तक बात किया करो वरना
मिट्टी मे दफन हो जाने का बाद तो फॅमिली वाले
भी भूल जाते है।

किसी के लिए कितना भी कुछ करे लोग अपने
औकात एकदिन जरूर दिखाते है, जिनके लिए
हमने दिन रात एक किए वही लोग आज हमे
सिखाते है।

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी को खो देने से,
किसी के लिए कितना भी अच्छा करले कोई
कदर नहीं करता है।

कितना भी अच्छा करलों लोगों के लिए लेकिन
आपकी एक गलती भी लोग माफ नहीं करते है।

आप किसीसे चाहे कितना भी दिल लगालो,
चाहे कितना भी उनका ख्याल रखलों लेकिन
जबतक आपकी कहानी मे उसकी कहानी के
कुछ हिस्से नहीं मिलेंगे तबतक कुछ रास्ते अलग
होते रहेंगे।

जखमी दिल ने सिखाया है जीने का नया
तरीका, अब किसिकी हिम्मत नहीं है कि दोबारा
हमारा दिल दुखाए, अब इस तरह से लोगों से
पेश आऊँगा कि किसिकी हिम्मत नहीं होगी कि
हमे भूल जाए।

किसीकी के लिए कितना भी कुछ करले, किसी
के लिए कितना भी मरले, अगर है खून मे उसके
बेईमानी, तो वो क्या उसका बाप भी उसे बेईमानी
करने से नहीं रोकेगा।

कभी किसी से प्यार मत करना शायरी

पहली मोहब्बत की शायरी

अक्सर लोग भूल जाते है शायरी

लोग हमारी कि हुई मदद कि कोई कीमत नहीं करते है। हम अपने मित्रों के लिए रिश्तेदारों के लिए अपना कीमती समय देते है, समय आनेपर कुछ पैसों कि भी मदद करते है। यहा तक उनके लिए अपनी जान तक देने कि बात करते है पर कुछ लोग पत्थर दिल के होते है उनके लिए किटन भी करो फिर भी उन्हे किसी चीज की परवाह नहीं होती वो सिर्फ अपनी दुनिया मे खुश रहते है और हम यह सोचते रहते है की उन्हे इस तरह हमारे साथ नहीं पेश आना चाहिए था, बस इसी बात पे दुख करते बैठते है।

दोस्तों आज का जमाना बहूत बादल गया है इस दुनिया मे कोई किसीका नहीं है लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए रिश्ते बनाते है और मतलब पूरा हो जाने के बाद काँच के बर्तन की तरह रिश्ता तोड़ देते है। हमे ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो लोग झूठे होते है जो लोग अपने मतलब के लिए हमसे सच्ची दोस्तो सच्चा प्यार करने का नाटक करते है।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी एक ऐसी शायरी है जो किसीपे किए हुए एहसान की हमे याद दिलाती है। kisi ke liye kitna bhi karo quotes पसंद आए तो सोशल साइट्स पर जरूर शेअर करे।

Leave a Comment