जल संरक्षण पर 21 सर्वश्रेष्ठ नारे {2024}, Save Water Slogans in Hindi

Save Water Slogans in Hindi. Jal sankat par slogan. जल इस धरती पर हर प्राणी के लिए कुदरत का सबसे महान वरदान है। पानी है तो जीवन है। जहाँ पानी नहीं है वहाँ कुछ भी नहीं है। अगर हर कोई पानी के प्रति जागरूक नहीं रहेगा और इसी तरह व्यर्थ पानी बहेगा तो एक दिन जल खतम हो जाएगा।

हम सबको पानी की बचत करनी चाहिए, जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग करना चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके, और भविष्य मे पानी का कोई संकट न आ सके।

Save Water Slogans in Hindi, Jal sankat par slogan

पानी है जहाँ, जीवन है वहाँ।

जल अगर व्यर्थ बहेगा,
तो हर एक जीव प्यासा रहेगा।

पानी की हर एक बूंद मे जान है।

पानी जीवन है,
पानी की बचत करे।

जल बचाए, जीवन बचाए।

जितना जरूरी है उतना ही पानी भरे,
उपयोग होने पर नल बंद करे।

गली गली मे लगाओ नारे,
पानी का उपयोग जरूरत अनुसार करे।

व्यर्थ न बहाओ पानी,
आगे खतरा है, यही है भविष्यवाणी।

पानी बचाना जरूरी है,
पानी बिना भविष्य खतरे मे है।

जल के बिना जीवन अधूरा है,
पानी के बिना आनेवाला कल बहुत बुरा है।

पानी नहीं तो कुछ भी नहीं।

सभी चीजों का आधार पानी है,
पानी की बचत करे।

जल बचाओ, भविष्य बचाओ।

पानी का हर एक बूंद बचाते चलो,
जीवन का जश्न मनाते चलो।

हम सबको जल बचाना है,
आनेवाले कल को सजाना है।

जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ।

पानी से तो संसार है,
पानी पे हर जीव का अधिकार है।

मत करो पानी बर्बाद,
नहीं तो हो जाएगा भविष्य बर्बाद।

आओ हाथ से हाथ से मिलाए
जीवन के लिए पानी बचाए।

तुम मुझे बचालो, मै तुम्हें बचाऊँगा।

पानी है अमृत की धारा,
पानी है हर जीव का सहारा।

यह भी पढे:

Save Tree Slogans in Hindi

Road safety slogans in Hindi

Slogans on education in Hindi

और अधिक जानने के लिए आप हमारा यह विडियो भी देख सकते है:

Note : अगर आपको Save Water Slogans in Hindi. Jal sankat par slogan. पसंद आते है तो Save Water Slogans in Hindi. Jal sankat par slogan. Whatsapp और Facebook पर जरूर Share कीजिये।

1 thought on “जल संरक्षण पर 21 सर्वश्रेष्ठ नारे {2024}, Save Water Slogans in Hindi”

Leave a Comment