{नसों मे जोश भरनेवाली 55+ चुनावी} युवा जोश पर शायरी | युवा सोच

युवा जोश पर शायरी, yuva josh shayari, युवा जोश युवा सोच, Yuva Josh Yuva soch shayari, युवा जोश स्टेटस, युवा सोच युवा जोश Images, युवा एकता स्टेटस, युवा एकता शायरी, युवा संगठन शायरी, युवा क्रांति शायरी,

नई सोच नई कामयाबी को जन्म देती है और एकता से सब की ज़िंदगी बदल जाती है।

जब हर युवा एक होगा, तो समाज का भविष्य बदलेगा।

खो जाओ मेहनत मे, डूब जाओ सपनों मे,
कुछ कर दिखाएंगे तो पूछेंगे, कुछ बन जाएंगे तो पूजेंगे।

सबको आगे आना होगा, अपने हक्क के लिए लड़ना होगा,
एक दूसरे का साथ देकर पूरे सिस्टम को बदलना होगा।

साहस और संघर्ष की मिसाल है हम,
निकले है समाज का भविष्य बदलने इस देश के युवा है हम।

नई सोच नया जोश जरूरी है,
गाँव के विकास के लिए युवा संगठन जरूरी है।

जितना ही नहीं लक्ष्य हमारा,
गाँव को शिक्षित समृद्ध बनाना है,
सबको साथ लेकर सबका विकास करना है।

सबको देंगे शिक्षा, रोजगार हर घर को सक्षम बनाएंगे,
गाँव के युवा है हम गाँव का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे।

युवा जोश पर शायरी युवा जोश युवा सोच
युवा जोश पर शायरी, युवा सोच युवा जोश, युवा एकता शायरी, युवा संगठन शायरी

कौन काबिल है और कौन नहीं यह तो सिर्फ वक्त बताएगा,
जिसकी नियत मे है सच्चाई वही चुनवा जीतेगा।

हर घर मे खुशी के दीप जलाएंगे,
भूखे को रोटी, हातों को रोजगार और जनता को सक्षम बनाएंगे।

ना जुल्म करेंगे ना किसी पर जुल्म होने देंगे,
देश की ताकत है हम, हर किसी को न्याय दिलाएंगे।
अगर देश का युवा पढ़ेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा।

हर युवा को अब आगे आना पड़ेगा,
भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए चुनाव मे भाग लेना पड़ेगा।

भारत माँ मै तेरा कर्ज तो नहीं उतार सकता
पर एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा तो जरूर कर सकता हूँ।

और पढे:

चुनौतियों पर शायरी, संघर्षमय जीवन पर शायरी

जनता का दिल जीतने वाली युवा नेता शायरी, चुनावी शायरी

{56+खतरनाक} जोशीली शायरी | मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स

युवा जोश पर शायरी युवा जोश युवा सोच
युवा जोश पर शायरी, युवा सोच युवा जोश, युवा एकता शायरी, युवा संगठन शायरी

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जो खुद के प्रयासोंपर भरोसा करके आगे बढ़ते हैं।

खुद को चट्टानों की तरह इतना मजबूत बनाओ कि
ज़िंदगी मे आनेवाला हर एक तूफान आप का कुछ भी बिगाड़ न सके।

अगर हर युवा अपनी मंजिल से भटक जाएगा,
तो वह अपनी जिंदगी में कैसे कुछ कर पाएगा।

युवा जोश पर शायरी युवा जोश युवा सोच

हम तो जिद करना सीखेंगे,
जो लिखा नहीं हमारे नसीब में उसे भी हासिल करने का प्रयास करेंगे।

युवा जोश पर शायरी, युवा सोच युवा जोश, युवा एकता शायरी, युवा संगठन शायरी

देश को वही आगे ले जा सकते है,
जो समाज मे बदलाव लाने की तम्मना रखते है।

समुंदर में जितनी पानी की बूंदे है उतने जिंदगी में कामयाबी पाने के अवसर होते हैं,
बस कामयाबी पाने के लिए उन्हें ढूंढने की जरूरत पड़ती है।

युवा जोश पर शायरी युवा जोश युवा सोच
युवा जोश पर शायरी, युवा सोच युवा जोश, युवा एकता शायरी, युवा संगठन शायरी

खुद को चट्टानों की तरह इतना मजबूत बनाओ कि
ज़िंदगी मे आनेवाला हर एक तूफान आप का कुछ भी बिगाड़ न सके।

समाज मे बदलाव तभी आ सकता है जब नए विचारधारा के लोग एक साथ चलेंगे, एक हो जाएंगे। समाज को अपने देश को आगे ले जाने के लिए हर एक युवा को जागना पड़ेगा। अपना देश अपना गाँव भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए चुनाव मे भाग लेना पड़ेगा। जब तक नई सोच के पढे लिखे युवा चुनाव मे भाग नहीं लेंगे तब तक पुराने विचोरों के लोग जो जातीभेद करते है, जो विज्ञान से परिचित नहीं है वो लोग पढे लिखे लोगों पर शासन करेंगे।

समाज का विकास चुने गए नेता के गुणों पर निर्भर करता है यदि चुना हुआ नेता भ्रष्टाचारी है, अपने पद का उपयोग अपने स्वार्थ के लिए करता है तो उसके हाथ से अपने समाज का विकास, अपने गाँव का विकास कभी नहीं हो सकता है। समाज मे परिवर्तन लाने के लिए हर एक युवा के पास जोश होना जरूरी है पर जोश के साथ होश भी होना जरूरी है,

यदि हमे गाँव का विकास करने के लिए जनता ने चुना है तो हमे उन्हे विश्वास दिलाना होगा की हम गाँव के विकास के लिए दिन रात एक कर देंगे और अपने गाँव का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करेंगे। समाज का, गाँव का विकास करने के लिए हर युवा को संघटित होना होगा तभी हम सब के प्रश्नों का हल हो सकता है और हमे न्याय मिल सकता है।

यदि हम एक नहीं होंगे तो कोई भी हमपर अन्याय करने का साहस करेगा और हमे अपने अधिकारों से वंचित रखेगा, इसलिए हम सब का एक होना जरूरी है हम सब मे एकता होनी जरूरी है। दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट मे दिए गई “युवा युवा जोश पर शायरी, युवा सोच युवा जोश, युवा एकता शायरी, युवा संगठन शायरी ” शायरी पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आप सभी को युवा नेता बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाए।

Leave a Comment