{44+बेस्ट} अनजान दोस्ती शायरी जो दिल छुले Anjan Dosti Shayari

अनजान दोस्ती शायरी, जो अनजान दोस्त की याद दिलाए, और दोस्ती का रिश्ता और अधिक मजबूत बनाएगी। अनजान दोस्ती पर लिखी हुई बेहतरीन शायरी आपको बहुत पसंद आएगी।

अनजान दोस्ती शायरी

किसी अनजान से जान लगाये बैठे है,
दोस्ती मे उसके खुद को भुलाये बैठे है।

अनजान दोस्ती शायरी

खुद से अनजान हूँ मै क्यूंकी
अपनों की फिक्र मे ज़िंदगी गुजार रहा हूँ मै।

अनजान दोस्ती शायरी

पहली मुलाखात मे हर कोई अनजान होता है,
और जब दिल मे सच्चाई मिल जाती है तो अपनों से बढ़कर बन जाता है।

अनजान दोस्ती शायरी

अन्य पढे:

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी

{56+खतरनाक} जोशीली शायरी 

अनजान होकर भी तूने मेरे दिल मे जगह बना ली,
जो खून के रिश्ते भी न निभा पाए वो जिम्मेदारी तूने निभा दी।

आजकल ऑनलाइन जमाने मे हजारों अनजान दोस्त मिल जाते है,
पर वही दोस्त अपना दिल जीत लेते है
जो अनजान होकर भी अपनों की तरह ख्याल रखते है।

जब सच्चे दोस्त साथ होते है
तो अनजाना सफर भी जाना पहचाना लगता है।

अनजान राह पर अनजान लोगोंसे दोस्ती सोच समझकर करनी पड़ती है,
क्यूंकी कुछ लोग दिल लगाकर जेब काटने की कोशिश करते है।

जब बात अपने मतलब की होती है
तो अपने भी अनजान लगने लगते है।

जबतक हम किसीको अपना दोस्त नहीं बनाते
तबतक हमे सभी लोग अनजान लगते है।

ए मेरे दोस्त मुझे इस बात का डर नहीं की रास्ता अनजान है,
बस खुशी इस बात की है कि तू मेरे साथ है।

दिल पे क्या गुजरी है वो अनजान क्या जाने,
दोस्ती क्या होती है वो नादान क्या जाने,
कांच के टुकड़ों की तरह तोड़ गए दिल हमारा,
दोस्ती का दर्द क्या होता है वो मतलबी क्या जाने।

अनजान फरिश्ता बनकर तू मेरी ज़िंदगी मे आया
और तूने मेरी ज़िंदगी बदल दी,
खून के रिश्तों से भी खास बन गए तुम
और अजनबी होकर भी मेरे अजीज दोस्त बन गए तुम।

माना की मेरे पास दौलत कम है
पर मेरे जीतने भी दोस्त है उनमे यह दुनिया जीतने का दम है।

दोस्ती हर वक्त साथ होनेसे गहरी नहीं होती,
गहरी दोस्ती होने के लिए दिल की गहराई से दिल लगाना पड़ता है।

अनजान दोस्ती शायरी

दोस्ती का रिश्ता सब रिश्तों से बढ़कर होता है, दोस्ती मे सबकुछ जायज होता है। अपना सुख दुख अपने दोस्तों के साथ बाँट लिया जाता है। यदि दोस्त पे कुछ आंच आती है सबसे पहले अपना जिगरी यार दोस्त ही अपने पास आता है, लेकिन इसके लिए बहुत गहरी दोस्ती होनी चाहिए।

यदि दोस्त दिल से सच्चा है तो वह दोस्त होने का फर्ज जरूर निभाता है। वरना ऐसे मतलब के हजारों दोस्त आपको इस दुनिया मिल जाएंगे जो अपना मतलब खत्म होते ही हमे छोड़कर चले जाते है। इसलिए दोस्त भी सोच समझकर चुनना पड़ता है। जब सच्ची दोस्तों होती है तो वो ज़िंदगी के आखिरी पल तक साथ देती है।

सच्ची दोस्ती इंसान को सही राह दिखाती है। सच्ची दोस्ती अपने मित्र को सफलता के रास्ते पर ले जाती है। ज़िंदिगी के हर उतार चढ़ाव मे सच्चा दोस्त साथ देता है। सच्ची दोस्ती प्यार के आगे भी फीकी पड़ जाती है। सच्चा दोस्त ही अच्छी दोस्ती के लायक होता है। झूठी दोस्ती जादा देर तक नहीं टिकती है। अच्छे दोस्त दूर रहकर भी हमारा ख्याल रखते है, और जब हम उसके पास होते है तो भी वो अपना सगे भाई की तरह ख्याल रखते है। 

If you like “अनजान दोस्ती शायरी” please share with your friends on social media.

Leave a Comment