{Best 2024} दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी।

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

प्यासे को पाणी की जरूरत होती है,
जख्मों को मरहम की जरूरत होती है,
ज़िंदगी मे और कुछ हो न हो
पर ज़िंदगी जीने के लिए दोस्तों की जरूरत होती है।

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

दोस्ती मे और प्यार मे बस इतना फर्क है,
प्यार कहता है मै तुम्हारे लिए जान दूंगा और दोस्त कहता है
जबतक मै जिंदा हूँ तबतक तुम्हें कुछ होने नहीं दूंगा।

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

जो हर वक्त बकता है वो होता है यार,
जो हर पल साथ होता है वो होता है यार
और जो दिल मे दिमाग ना रखता हो वो होता है यार।

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

खून के रिश्तों के सामने दोस्ती की कीमत कम नहीं होती,
सिर्फ प्यार मे ही जीने की खुशबू नहीं होती,
साथ हो अगर ज़िंदगी मे अच्छे दोस्तों का तो ज़िंदगी भी किसी जन्नत से कम नहीं होती।

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

सबसे बड़ा रिश्ता दोस्ती होता है,
क्यूंकी दोस्ती रिश्तों से नहीं बल्कि दिल से पैदा होती है।

दोस्ती मे कुछ लोग जान देने की बात करते है,
दोस्त जब बुरे वक्त मे होता है तब मु फेर लेते है।

ज़िंदगी मे हर तरह के मोड आते है कभी अच्छे तो कभी बुरे
पर हमे ज़िंदगी के हर हालत मे दोस्तों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,
यदि हम साथ छोड़ देते है तो दोस्ती फिर दोस्ती ही नहीं रहती है।

ए मेरे दोस्त दिल दुखाया है मैंने तुम्हारा मुझे माफ कर देना,
अगर माफ नहीं करना है मुझे तो साथ मेरे लिए एक कफन जरूर लाना।

मारना या जिंदा रखना खुदा का काम है,
अच्छी सेहत के लिए दुवा करना अपनों का काम है,
लेकिन मिट्ठी मे मिलाना या ऊंचाई तक ले जाना अपने दोस्तों का काम है।

खुशी मे शामिल होने वाले कई सारे लोग मिलते है,
पर जो गम मे दौड़कर चले आते है वही सच्चे दोस्त कहलाते है।

क्रिकेटर पिच पे बॉल और स्टम्प देखते है घास नहीं
और सच्चे दोस्त आपका दिल देखते है आपकी दौलत नहीं।

दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

अन्य पढे:

माँ की ममता पर शायरी

{44+बेस्ट} अनजान दोस्ती शायरी जो दिल छुले

{दिल को सुकून देनेवाली 99+} सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी, खास दोस्त के लिए शायरी

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो जान से भी बढ़कर होता है, बस इस रिश्ते को दिलसे निभानेवाले दोस्त चाहिए। दोस्ती ज़िंदगी के हर मोड पर साथ देती है, फिर चाहे वो अच्छा मोड हो या बुरा! हम पुराने जमाने से सच्ची दोस्ती की कहानियाँ सुनते आ रहे है।

कई सारे लोगों ने दोस्ती के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है। अपने दोस्त के लिए अपना सबकुछ दांव पे लगा दिया है। लेकिन आज के जमाने मे शायद ही आपको ऐसे सच्चे दोस्त मिलेंगे जो आपके लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर देंगे।

आजकल के लोग सिर्फ खुद के मतलब के लिए दोस्ती करते है, और जब अपना मतलब खत्म हो जाता है तो चले जाते है। सच्चा दोस्त वो है जो अपने दोस्त को अपने घर के सदस्य की तरह समझे, अपने भाई की तरह अपने दोस्त से प्यार करे। आपको इस जमाने मे कुछ ऐसे भी लोग मिलेंगे जो अपना मतलब पूरा करने के लिए आपसे मीठी मीठी बातें करेंगे,

आप की तारीफ करेंगे कुछ समय के लिए आपसे दोस्ती करने का नाटक करेंगे। हमे ऐसे मतलबी दोस्तों से दूर रहना चाहिए, क्यूंकी ऐसे लोग हमारे लिए खतरा साबित हो सकते है। इनके होंठोंपर एक और दिल मे कुछ और होता है। दोस्ती करनेसे पहले हमे इन लोगों को सही से परखना चाहिए।

If you like “दोस्तों के लिए शायरी, दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी” please share with your friends on social media.

Leave a Comment