{बेस्ट 87+} वोट मांगने के लिए शायरी, भीड़ को अपना बनानेवाली वोट शायरी

वोट मांगने के लिए शायरी: जब चुनाव नजदीक आता है तो हर प्रत्याशी वोट मांगने के लिए जनता के पास चला जाता है, जीतने के लिए उनसे वोट मांगता है। वोट मांगना और वोट देना सबका अधिकार है। चुनाव जीतने के लिए लोग कई तरीकों का इस्तेमाल करते है। लंबे लंबे भाषण देते है, गाँव का विकास करने के लिए लोगों को वचन देते है।

जनता का भरोसा जीतने के लिए विश्वासपूर्ण शब्दों का, वाक्यों का और शायरी का इस्तेमाल करते है। दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे कुछ ऐसी ही वोट मांगने के लिए शायरी लेकर आए है, जिसका इस्तेमाल हर कोई ऊमीद्वार, पार्टी या आम इंसान चुनाव जीतने के लिए अपने पर्चे मे छाप सकता है या भाषण मे प्रयोग कर सकता है। इस शायरी का उद्देश सिर्फ मतदाताओंकों जागरूक करना है। चुनाव जीतने के बाद किए हुये वादों को जरूर पूरा करे, आपसे यही उम्मीद है।

वोट मांगने के लिए शायरी

वोट मांगने के लिए शायरी

व्यवस्था बिगाड़नेवालों को बाहर करो, जनता के
हितों को विचार करनेवालों का ही विचार करो।

तुम्हारा एक वोट कीमती है, कौन झुटा कौन
सच्चा यह सब जनता जानती है।

गाँव का विकास जरूरी है इसलिए हर एक
वोट जरूरी है।

एक दिन शराब पिलाकर पैसा खिलाकर आपको
वो बहकाएंगे, याद रखना चुनाव के बाद आपको वो
कभी नजर नहीं आएंगे।

वोट देना आपका अधिकार है इसे बर्बाद न करे,
सच्चे ईमानदार प्रत्याशी को वोट देकर गाँव का
विकास करे।

सही नेता चुनकर झूठे नेताओंका बुरा हाल
करते है। चलो हम साथ मिलकर अपने वोट का
सही इस्तेमाल का हाल करते है।

वोटों के बाजार लगते है वहांपर, एक वोट के
दस दस खरीददार होते है जहांपर।

चंद पैसों के लालच मे वोट बेच न देना यारों,
अपने देश को बेईमानों के हाथो बेच न देना यारों।

अपना हक्क हम लेंगे दिल्ली की दरबारों से,
आजाद करेंगे इस धरती माँ को इन झूठे लफेंगे
चोरों से।

भ्रष्ट नेताओं पर शायरी, झूठे नेता पर शायरी कविता

युवा जोश पर शायरी

चुनावी शायरी

वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

याद रहे जो लोग शराब नहीं पीते और मांसाहारी नहीं होते उन्हे यह झूठे लोग कुछ चंद पैसों का लालच देकर उनका पाँच साल का हक्क खरीद लेते है, और जो लोग मांसाहारी शराबी होते है उन्हे शराब का लालच दिखाकर उनका भी पाँच साल का हक्क खरीद लेते है। जनता को जो सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं मिलती है उन्हे यह झूठे लोग पाँच साल मे खा जाते है। इसलिए वोट सही प्रत्याशी को ही दे।

हमे आशा है की आप सभी को यह शायरी बेहद पसंद आई होगी। अपने मित्रों के बीच, जनता के बीच इस शायरी को जरूर रखे और इस शायरी से उनका भरोसा जीते।

Leave a Comment